PUSHPA : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की जेल से रिहाई हो चुकी हैं. शुक्रवार को अभिनेता को निचली अदालत के द्वारा 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. हालांकि तेलंगाना हाईकोर्ट ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत दे दी है.

PUSHPA को जेल में नहीं मिला VIP ट्रीटमेंट

कोर्ट का आदेश समय से नहीं पहुंचने के कारण उन्हें रात जेल में गुजारनी पड़ी. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक अभिनेता को जेल में कोई VIP ट्रीटमेंट नहीं दिया गया. उनके साथ एक आम कैदी की तरह से व्यवहार किया गया. उन्होंने जेल के फर्श पर सोकर रात गुजारनी पड़ी.

PUSHPA

क्यों जेल गए थे PUSHPA-2 के एक्टर अल्लू अर्जुन?

बता दें कि 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. अल्लू अर्जुन भी स्क्रीनिंग में पहुंचे थे और ऐसे में एक्टर को देखने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ गई थी.

इस भगदड़ में एक महिला की दम घुटने से मौत हो गई थी. इसी मामले को लेकर अल्लू अर्जुन पर केस दर्ज कराया गया था. 13 दिसंबर को हैदराबाद पुलिस ने इस मामले में एक्टर को गिरफ्तार किया था.

PUSHPA-2 एक्टर अल्लू अर्जुन को 4 हफ्ते की अंतरिम जमानत :

अभिनेता की गिरफ्तारी के बाद अल्लू अर्जुन को नामपल्ली अदालत में पेश किया गया था. जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की रिमांड में भेज दिया था. वहीं तेलंगाना हाईकोर्ट ने अभिनेता के 4 हफ्ते की अंतरिम जमानत दे दी. लेकिन तकनीकी खराबी के चलते बेल का आदेश थाने नहीं पहुंच सका जिसके बाद एक्टर को रात जेल में गुजारनी पड़ी थी. वे आज सुबह ही जेल से बाहर आए है.

ये भी पढ़ें: 50 MP कैमरा वाले Vivo V40 Pro 5G स्मार्टफोन, मिल रहा है ₹6,450 का डिस्काउंट