Weather Update: उत्तर प्रदेश में भले ही घने कोहरे का प्रकोप अभी शुरु नहीं हुआ है लेकिन पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की वजह से प्रदेश में शीत लहर का असर देखने को मिल रहा हैं. मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही हैं. हालांकि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान में मौसम विभाग ने कोहरे और शीत लहर का अलर्ट जारी किया हैं. वहीं केरल ,तमिलनाडु में कई जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हैं.
Weather Update – पहाड़ों पर बर्फ़बारी मैदानी इलाक़ों में बढ़ाएगी ठंड
स्काइमेट वेदर के अनुसार श्रीलंका के तट पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब मन्नार की खाड़ी के नजदीक पहुंच गया हैं. यह प्रणाली दक्षिण तमिलनाडु की तरफ बढ़ सकती हैं. इसके असर से तटीय आंध्र प्रदेश और तटीय तमिलनाडु में गुरुवार को बारिश हुई है. इसके अलावा केरल, आंतरिक कर्नाटक में भी हल्की बारिश हुई. दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत, पूर्व और उत्तर में दिन और रात दोनों के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली हैं.
कहां होगी बारिश :
अगले 24 घंटे के दौरान गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में बारिश की संभावना हैं. इसके अलावा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी में इजाफा देखने को मिल सकता हैं. तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, केरल और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती हैं. अंडमान और लक्षद्वीप में भी हल्की बारिश की संभावना है. केरल के कोल्लम , एर्नाकुलम , इडुक्की और त्रिशूर में मध्य बारिश हो सकती हैं.
पहाड़ों पर बर्फबारी:
मौसम विभाग के अनुसार कश्मीर घाटी में न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पुलवामा,शोपियां और बारामुला में हल्की बर्फबारी हुई. इसके अलावा गुलमर्ग, तंगमार्ग, जोजिला दर्रे और गुरेज में भी बर्फबारी हुई है. हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड के भी ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना हैं.
हरियाणा, दिल्ली , राजस्थान, बिहार और झारखंड में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश और बिहार में भी सर्द हवाएं चलती रहेगी. लेकिन गुनगुनी धूप से लोगों को राहत मिलेगी. इसी के साथ कई जगहों पर कोहरे का भी असर देखने को मिल सकता हैं.
ये भी पढ़ें: ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर खेली जाएगी Champions Trophy, ICC ने लगाई अंतिम मुहर, अब इस देश में होंगे भारत के मुकाबले