साल 2024 के नंवबर महीने में लोगों के ऊपर मारुति की बलेनो का जादू जमकर चला है. बता दें की काफी समय के बाद एक बार फिर से प्रीमियम हैचबैक एक बार फिर से देश की नंबर 1 कार बनने में सफल रही है. कंपनी ने बताया कि पिछले महीने यानी नवंबर में इस कार की लगभग 16,293 यूटि की बिक्री हुई हैं.
मारुति की हैचबैक
मारुति अपनी सभी कारों को देश की सेना के जवानों को CSD कैंटीन की मदद से सेल करता है. इससें जवानों से 28 प्रतिशत की जगह केवल 14 प्रतिशत कि GST ली जाती है. जिसके कारण जवानों का काफी ज्यादा फयदा मिलता है. Cars24 के रिपोर्ट की माने तो यह बलेनो की शुरुआती कीमत सिग्मा वैरियंट के लिए 5.90 लाख रुपये है. लेकिन इस कार की एक्शोरुम कीमत 6.66 लाख रुपये है. इसके बेस वैरियंट की बात करें तो उसमें लगभग 76 हजार रुपये की बचत होगी.
कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) पर डिजायर की कीमतों के बारे में जानने से पहले आपको बताते है कि आखिर CSD है क्या ? बता दें कि CSD रक्षा मंत्रालय के तहत भारत सरकार का एकमात्र स्वामित्व वाला उद्यम है. यह भारत में अहमदाबाद, बागडोगरा, दिल्ली, जयपुर, कोलकाता और मुंबई जैसे बड़े-बड़े शहरों में लगभग 34 CSD डिपो हैं.
जो कि भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा संचालित किए जाते है. बता दें कि भारतीय आबादी के एक चुनिंदा हिस्से को भोजन, चिकित्सा वस्तुओं, घरेलू आवश्यकताओं और यहां तक कि कारों को अफॉर्डेबल कीमतों के साथ बेचा जाता है. अब हम आपको मारुति की बलेनो की सिविल और CSD कीमतों के बारे में जानकारी देते हैं.
मारुति बलेनो की सिविल और CSD कीमतें :
वैरिएंट CSD कीमत एक्शोरूम कीमत बचत
सिग्मा 5.90 लाख रुपये 6.66लाख रुपये 76 हजार रुपये
डेल्टा 6.60 लाख रुपये 7.50 लाख रुपये 90 हजार रुपये
जेटा 7.40 लाख रुपये 8.43 लाख रुपये 1.03 लाख रुपये
अल्फा 8.20 लाख रुपये 9.38 लाख रुपये 1.18 लाख रुपये
डेल्टा AMT 7.15 लाख रुपये 7.95 लाख रुपये 80 हजार रुपये
जेटा AMT 7.95 लाख रुपये 8.88 लाख रुपये 93 हजार रुपये
अल्फा AMT 8.75 लाख रुपये 9.83 लाख रुपये 1.08 लाख रुपये
इस लिस्ट में आप देख सकते है कि मारुति कंपनी की बलेनो की CSD और एक्शोरुम कीमतों में 76 हजार रुपये से लेकर 1.18 लाख रुपये का टैक्स अतंर हो रहा हैं.
क्या है बलेनो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस :
कंपनी ने इस कार के अंदर 1.2 लीटर, K12N पेट्रोल इंजन दिया है. जो कि 83 bhp की पावर को जनरेट करता है. इसी के साथ ही इस कार में 1.2 लीटक डुअलजेट पेट्रोल इंजन भी देखने को मिलता है जो कि 90 bhp की पावर को जनरेट करता है. इसी के साथ ही इस कार में आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन भी दिया गया है. इस कार के लंबाई की बात करें तो 3900mm, चौड़ाई 1500mm और व्हीलबेस 2520mm का दिया गया हैं.