सीरिया में तख्तापलट होने से पहले ही राष्ट्रपति बशर अल असद देश छोड़कर रूस भाग गए थे. अब रूसी उप विदेश मंत्री ने बताया कि असद सीरिया से रूस कैसे पहुंचे कि अमेरिका को भी इसकी भनक नहीं लगी. इतना ही नहीं असद के विमान हादसे की अफवाह को भी प्लानिंग के तहत जानबूझकर उड़वाया गया था.

सीरिया से रुस पहुंचे असद

एनबीसी न्यूज को दिए इंटरव्यू में रूसी मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने बताया कि असद सुरक्षित हैं और रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने उन्हें शरण दी है, उन्होंने कहा कि रूस ऐसी असाधारण स्थिती में आवश्यकतानुसार कार्य करता है. हालांकि उन्होंने कहा कि हम पूरी प्लानिंग नहीं बता सकते.

सीरिया

एक रिपोर्ट के अनुसार बशर अल असद को सीरिया से निकालने के लिए रूस ने बहुत ही बारीकी से प्लानिंग की थी. सूत्रों ने बताया कि इस योजना को रूस ने कई पर जांचा परखा भी ताकि किसी भी तरह की गलती की गुंजाइश ना रहे.

सीरिया से असद को निकालने के लिए खास तौर पर एक रूसी ऑयल टैंकर को तैयार रखा गया था. इस विमान को दमिश्क हवाई अड्डे पर तैनात किया गया था. जग विद्रोही गुट दमिश्क में घुसने लगे तो असद को निकालने का अभियान शुरू कर दिया गया.

सीरिया

असद को राष्ट्रपति आवास से बेहद कड़ी सुरक्षा में दमिश्क हवाई अड्डे पर पहुंचाया गया. उस समय एयरपोर्ट पर सीरियाई सेना का कब्जा था. असद और उनके परिवार को सामान सहित हवाई जहाज पर चढ़ाया गया और मिनटों में उनका प्लेन रूस के लिए टेकऑफ कर गया.

विमान हादसे की अफवाह को विद्रोहियों का ध्यान भटकाने के लिए जानबूझ कर उड़वाया गया था. बता दें कि सीरिया और रूस की दोस्ती बहुत पुरानी है. जब भी असद को जरूरत पड़ी पुतिन ने उनका खुलकर साथ दिया.

ये भी देखें: Railway stocks में दिखी शानदार तेजी, कोई 13 प्रतिशत तक उछला तो किसी में लगा अपर सर्किट देखें लिस्ट