डिजिटल पेमेंट सर्विस कंपनी One MobiKwik सिस्टम्स लिमिटेड का IPO 11 दिसंबर को ओपन हो चुका है. निवेशक इसमें 13 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे. इस IPO के जरिए कंपनी ने 572 करोड़ रूपये जुटाने का लक्ष्य रखा है.
MobiKwik IPO
इस कंपनी के IPO के शेयरों का अलॉटमेंट 16 दिसंबर को और लिस्टिंग 18 दिसंबर को होने की संभावना है. इस कंपनी के IPO का प्राइस बैंड 265 रूपये से 279 रूपये रखा गया है. इसकी एक लॉट में 53 शेयर हैं.
इसमें बोली लगाने के लिए आपको 14787 रूपये का निवेश करना होगा. निवेशक ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट के लिए बोली लगा सकेंगे. ग्रे मार्केट में इसके GMP की बात करें तो तो ये 136 रूपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.
इस हिसाब से इस कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 415 रूपये के आसपास हो सकती है, हालांकि ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है और इसमें शेयरों का भाव लिस्टिंग से पहले तक ट्रेड करता रहता है. इस मार्केट में शेयरों का भाव लगातार बदलता भी रहता है.
MobiKwik IPO के खुलते ही इसपर निवेशक टूट पड़े और ये पहले ही घंटे में पूरी तरह से भर गया. पहले दिन शाम 6 बजे तक की रिपोर्ट के हिसाब से नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटेगरी में ये 8.98 गुना और रिटेल निवेशकों की कैटेगरी में ये 26.75 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. कुल मिलाकर ये 7.32 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
MobiKwik IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. स्टॉक एक्सचेंज में दी गई जानकारी के मुताबिक आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग कंपनी अपने पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज क विस्तार के लिए करेगी. इसके अलावा रिसर्च एंड डेवलपमेंट, मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य टेक्नोलॉजी में भी निवेश किए जाने की योजना है.
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश ने शुरु की एक नई योजना, वाहन टैक्स पर मिलेगी 100% की छूट
(Disclaimer: Share market में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए Akhbaar Times जिम्मेदार नहीं होगा.)