दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच गठबंधन की चर्चा चल रही है, न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि दोनों दलों के बीच गठबंधन की बात लगभग फाइनल हो चुकी है. बताया जा रहा हे कि गठबंधन में आप कांग्रेस के अलावा कुछ अन्य दलों को भी शामिल किया जा सकता है.

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने एएनआई के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अपने बूते चुनाव में उतरेगी और कांग्रेस पार्टी से गठबंधन की कोई संभावना नहीं है.

एएनआई के दावे के अनुसार दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में कांग्रेस 15 और अन्य दलों को 1 से 2 सीट दी जा सकती है, बाकी बची 53-54 सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी. हालांकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों ही दल अलग-अलग चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं.

आम आदमी पार्टी तो 31 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान भी कर चुकी है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी भी पूरी दिल्ली में यात्रा निकाल रही है.

बता दें कि दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अब तक 31 उम्मीदवारों के नामों की दो सूचियां जारी कर दी हैं. पहली सूची में 11 तो दूसरी सूची में 20 उम्मीदवारों का नाम घोषित किया था.

दिल्ली में फरवरी माह में विधानसभा चुनाव होना है, चुनाव आयोग ने अभी तक दिल्ली चुनाव की तारीखों का एलान नहीं किया है. दिल्ली में भाजपा, आप और कांग्रेस तीनों दल अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं.

अब दिल्ली की जनता किस पार्टी को कितनी सीटें देती है इसका जवाब तो चुनाव नतीजे आने के बाद ही मिलेगा. पिछले चुनाव में आप को 70 में 63 सीटें मिली थी.