वाहन टैक्स: अलीगढ़ में अभी भी कई सारे वाहनों का टैक्स नहीं भरा गया है. इसी कारण इस पर लगने वाली पेनाल्टी भी काफी ज्यादा हो गई है. जिसके बाद वाहन मालिक वाहनों का टैक्स जामा करने से पीछे हट रहे है. हाल ही में प्रदेश सरकार के जरिये व्यावसायिक वाहनों के ब्याज में दी जाने वाली छूट से प्रशासन को बड़ा राजस्व मिला हैं.
वाहन टैक्स योजना का लाभ लेने की होड़
बता दें कि वाहन मालिक को एक माह , 6 महीने, 1 साल में अपने वाहनों का वाहन टैक्स जमा करना पड़ता है. लेकिन कई सारे लोग यह टैक्स समय से नहीं जमा करते ही जिसके कारण सरकार को राजस्व की काफी ज्यादा हानि होती है. इसी के साथ ही वाहनों के मालिक पर भी कई तरह का दबाव भी रहता हैं.
इसी कारण हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदत्त व्यावसायिक वाहनों पर ब्याज में पूरा 100% की छूट देने का फैसला किया है. इसी का लाभ लेने के लिए अलीगड़ संभाग में 5 दिसंबर तक 158.34 लाख रुपये तक का टैक्स जमा किया हैं.
RTO दीपक कुमार शाह ने कहा कि ऐसे व्यावसायिक वाहन के मालिक के जरिए समय पर वाहन टैक्स न जमा करने के कारण पेनाल्टी की राशि काफी ज्यादा हो गई है. जिसके बाद प्रदेश सरकार ने पेनाल्टी की राशि को पूरा माफ करने का फैसला लिया है. जिससे वाहन मालिक अपना बकाया वाहन टैक्स आसानी से जमा कर सकते हैं.
547 मामलों का हुआ निस्तारण:
इसी के साथ ही RTO दीपक कुमार शाह ने यह भी कहा कि 6 नवंबर से शुरु हुई योजना का व्यावसायिक वाहन मालिक ज्यादा से ज्यादा लाभ ले रहे है. दीपक कुमार ने बताया कि अलीगड़ संभाग 1 नवंबर 2024 तक लगभग 29 हजार 167 व्यावसायिक वाहनों पर 10 हजार 253.4 लाख रुपये का टैक्स बाकी हैं.
इस योजना के चलते अभी तक 850 वाहन मालिक ने अपना टैक्स जमा कर दिया है. जिसके सापेक्ष में 5 दिसंबर तक 547 प्रकरणों का निस्तारण करते हुए 158.34 लाख रुपये की बकाया धनराशि जमा की गई.
RTO ने की अपील:
RTO दीपक कुमार शाह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही एकमुश्त समाधान योजना का लाभ सभी परिवहन विभाग के लोग 5 फरवरी 2025 से ले सकते है. इसी के साथ ही उन्होंने व्यावसायिक वाहन मालिकों से इस बात की अपील की है कि अपने वाहनों का बकाया वाहन टैक्स जल्द से जल्द जमा कर दें.
ये भी पढ़ें: Railway: भारत की सबसे लेट ट्रेन, जिसे 42 घंटे में पहुंचना था उसने 3 साल का वक्त लगा दिया
ये भी देखें: Railway: भारत की सबसे लेट ट्रेन, जिसे 42 घंटे में पहुंचना था उसने 3 साल का वक्त लगा दिया