दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेलते हुए ऑटो वालों के लिए 5 बड़ी घोषणा कर डाली. माना जा रहा है कि केजरीवाल का ये एलान आगामी विधानसभा चुनाव में असर दिखा सकता है.

दिल्ली चुनाव से पहले ऑटो वालों के लिए बड़ा ऐलान

मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज मैं ऑटो वालों के लिए 5 बड़े एलान कर रहा हूं जिन्हें आगामी दिल्ली चुनाव के बाद लागू कर दिया जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सभी ऑटो चालक का 10 लाख तक का जीवन बीमा और 5 लाख का एक्सीडेंट इंश्योरेंस करवाया जाएगा.

ऑटो चालकों की बेटी की शादी के लिए 01 लाख रूपये की सहायता की जाएगी. ऑटो वालों की वर्दी के लिए साल में दो बार 2500 रूपये दिए जाएंगे. ऑटो वालों के बच्चों को कम्पटीशन के एग्जाम की तैयारी के लिए कोचिंग का खर्चा सरकार उठाएगी.

दिल्ली चुनाव

इसके अलावा पूछो एप फिर से चालू होगा. उन्होंने कहा कि हम पहले भी ऑटो वालों के साथ खड़े थे और आगे भी खड़े रहेंगे. इससे पहले अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कोंडली में ऑटो ड्राइवर नवनीत के घर लंच किया था, नवनीत ने सोमवार को फिरोजशाह रोड पर चाय पर चर्चा के दौरान अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित किया था.

बता दें कि दिल्ली में आगामी दिल्ली चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अब तक 31 उम्मीदवारों के नामों की दो सूचियां जारी कर दी हैं. पहली सूची में 11 तो दूसरी सूची में 20 उम्मीदवारों का नाम घोषित किया था.

दिल्ली में फरवरी माह में विधानसभा चुनाव होना है, चुनाव आयोग ने अभी तक दिल्ली चुनाव की तारीखों का एलान नहीं किया है. दिल्ली में भाजपा, आप और कांग्रेस तीनों दल अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं.

अब दिल्ली की जनता किस पार्टी को कितनी सीटें देती है इसका जवाब तो चुनाव नतीजे आने के बाद ही मिलेगा. पिछले चुनाव में आप को 70 में 63 सीटें मिली थी.

ये भी पढ़ें: UP में 27 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती पर सुप्रीमकोर्ट की मुहर, जल्द जारी हो सकती है अधिसूचना!