महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की हुई शर्मनाक हार के बाद अब इंडिया अलायंस के नेतृत्व में बदलाव की मांग तेज हो गई है. सबसे पहले ममता बनर्जी ने खुद आगे आकर नेतृत्व को संभालने की आवाज उठाई तो सपा ने उनकी मांग का खुला समर्थन कर दिया.

इंडिया गठबंधन में बदलाव की मांग

इसके बाद अब लालू यादव, शरद पवार और अरविंद केजरीवाल भी इंडिया गठबंणन में नेतृत्व बदलने की मांग कर रहे हैं. मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन की कमान अब ममता दीदी को सौंप देनी चाहिए.

इंडिया गठबंधन

लालू यादव का ये बयान ऐसे समय में आया है जब तेजस्वी यादव कोलकाता में मौजूद हैं. उनके इस बयान को बिहार विधानसभा चुनावों से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

इस हलचल के बीच आज महाराष्ट्र के दिग्गज नेता शरद पवार और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के बीच एक अहम मुलाकात होने जा रही है. माना जा रहा है कि इस दौरान भी इंडिया गठबंधन में बदलाव को लेकर चर्चा हो सकती है.

इंडिया गठबंधन

बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गठबंधन की शर्मनाक हार हुई थी. इससे पहले हरियाणा चुनाव में भी इंडिया गठबंधन हार चुका है. कांग्रेस की लगातार हालत पतली होता देख अब सहयोगी दल गठबंधन में दबाव बनाने में जुट गए हैं.

लालू यादव के इस बयान के पीछे का मकसद ये है कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कम से कम सीटों तक सीमित रखा जाए. हालांकि कांग्रेस पार्टी गठबंधन में किसी भी तरह का बदलाव करने को तैयार नहीं दिखाई दे रही है. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि इंडिया गठबंधन बचेगा या फिर टूट जाएगा.

ये भी पढ़ें: सीरिया से रूस कैसे पहुंचे असद, अमेरिका को भी नहीं लगी भनक, प्लानिंग के तहत उड़ाई विमान हादसे की अफवाह