RBI New Governor: राजस्व सचिव की भूमिका निभा रहे संजय मल्होत्रा को RBI का नया गर्वनर नियुक्त किया गया है. मल्होत्रा अब मौजूदा RBI गर्वनर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे. गौरतलब है कि 10 दिसंबर को RBI के गर्वनर शक्तिकांत दास के कार्यकाल का अवधि पूरी हो रही है. ऐसे में अब नए गर्वनर के रुप में संजय मल्होत्रा होंगे.
RBI New Governor संजय मल्होत्रा 1990 बैच के IAS अधिकारी
संजय मल्होत्रा RBI के 26वें गर्वनर होंगे. बता दें कि संजय 1990 बैच के राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी हैं. वो नवंबर 2020 में आरईसी के चेयरमैन और एमडी नियुक्त किए गए थे, इससे पहले वो ऊर्जा मंत्रालय में एडिशनल सीक्रेटरी के पद पर रह चुके हैं. साल 2022 में वो DFS डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज के सचिव संजय मल्होत्रा को केंद्र सरकार ने RBI के डायरेक्टर के रुप में नामांकित किया था.
संजय मल्होत्रा के पास लंबा अनुभवः
संजय मल्होत्रा 11 दिसंबर को RBI के नए गर्वनर(RBI New Governor) के रुप में कार्यभार संभालेंगे. उनका कार्यकाल का समय 3 साल के लिए होगा. मल्होत्रा RBI के 26 वें गर्वनर(RBI New Governor) के रुप में नियुक्त होंगे. दरअसल, रिजर्व बैंक का कामकाज सेंट्रल बोर्ड डायरेक्टर्स देखते हैं, ऐसे में संजय मल्होत्रा के पास इस काम का पहले से ही अनभव है. इसलिए वो इस रेस में पहले नंबर पर बने हुए हैं.
संजय मल्होत्रा के पास राज्य और केंद्र सरकार दोनों स्तरों पर वित्त और कराधान का लंबा अनुभव प्राप्त है. अपने वर्तमान कार्यकाल में वे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों से संबंधित नीतियां बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे.
संजय मल्होत्रा की पढ़ाई-लिखाईः
संजय ने अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री आईआईटी कानपुर से ही ली है. जबकि प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से उन्होंने मास्टर्स की डिग्री हासिल की. बीते 30 सालों से वे पावर, वित्त, कर, आईटी और साइंस जैसे विभागों में अपनी सेवा दे चुके हैं.
कितना रहा शक्तिकांत दास का कार्यकालः
शक्तिकांत दास की बात की जाए तो उन्होंने लगभग 6 साल तक RBI की सेवा की. वे 6 साल तक RBI के गर्वनर रहें. उन्होंने उर्जित पटेल के अचानक इस्तीफे के बाद इस जिम्मेदारी को संभाला था. शक्तिकांत दास ने कोविड के दौरान और उसके बाद देश में महंगाई की समस्या को काबू करने की दिशा में उल्लेखनीय योगदान दिया है.
ये भी पढ़ें: Bima Sakhi Yojana: पीएम मोदी ने लॉन्च की बीमा सखी योजना, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे पैसे, ऐसे करें अप्लाई