टाटा मोटर्स की ओर से अपनी एक कार पर लाखों का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके पीछे की वजह उसकी यूनिट के बचने की वजह है. दरअसल, कंपनी की ओर से TATA TIGOR के मॉडल ईयर 2023 पर लाखों का डिस्काउंट दिया जा रहा है. टाटा के कई डीलर्स के पास इस कार के MY2023 का स्टॉक बचा हुआ है.
TATA TIGOR पर 2 लाख 5 हजार रुपये का मिल रहा INSTANT DISCOUNT
यही कारण है कि TATA TIGOR पर 2 लाख 5 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. TIGOR की शुरुआती एक्स-शोरुम कीमत 6 लाख रुपये है. TIGOR कंपनी की सबसे कम बिकने वाली कारों में से एक है. भारतीय बाजार में TATA TIGOR का सीधा मुकाबला मारुति डिजायर, हुंडई ऑरा, होंडा अमेज से होता है.
ब
ता दें कि कंपनी के पास TIGOR की मॉडल ईयर 2023 की कुछ य़ूनिट स्टॉक में मौजूद है. ऐसे में कंपनी उन्हें OUT OF STOCK करने के लिए 2 लाख 5 हजार रुपये का बड़ा डिस्काउंट दे रही है. अगर 2024 मॉडल की बात की जाए तो इस पर कंपनी की ओर से 25 हजार रुपये से लेकर 45 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. TATA TIGOR की पिछले महीने पांच हजार तीन सौ उन्नीस य़ूनिट बिकीं.
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंसः
टाटा TIGOR में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 86PS का मैक्सिमम पावर और 113 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑप्शनल 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है. इसमें 5-स्पीड MT के साथ CNG किट का भी ऑप्शन मिलता है, जो 73PS का पावर और 95NM का पीक टॉर्क बनाता है.
इसके पेट्रोल वैरिएंट की बात की जाए तो इसका माइलेज 19.28 किलोमीटर प्रति घंटा और CNG का माइलेज 28.06 KM/KG तक है. अगर इसके इंटीरियर की बात की जाए तो इसमें 7 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, रेन-सेसिंग वाइपर और ऑटो-हेडलाइट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे. सेफ्टी के लिए इसमें दो एयरबैग दिए गए हैं. इसके अलावा ABS के साथ EBD और रिवर्सिंग कैमरा दिया गया. इसे डुअल-टोन एक्सटीरियर में भी खरीद सकते हैं.
डिस्क्लेमर: कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट को हम अलग-अलग प्लेटफॉर्म और सोर्स की मदद से बता रहे हैं. आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है. ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें.
ये भी देखें: Mahindra XUV 200: टाटा पंच की बैंड बजाने के लिए महिंद्रा ने लॉन्च की एक्सयूवी 200! कम बजट में मिलगें शानदार फीचर्स