AC Bus Fare Discount: अगर आप उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों में सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. यूपी सरकार की ओर से ठंड के दिनों में एसी बसों का किराया 15 फीसदी तक कम करने का विचार बना रही हैं. हालांकि ये छूट 16 से 28 फरवरी तक रहेगी. इसके साथ ही यात्रा से 15 दिन पहले बुकिंग करने वाले यात्रियों को सीधे 25 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा सकता है.

AC Bus Fare Discount – 15 से 25 फीसदी तक किराया होगा कम

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी रोडवेज लगातार यात्रियों को राहत पहुंचाने का काम कर रहा है. इस संबंध में एक सप्ताह के भीतर आदेश जारी किया जा सकता है. सर्दियों का मौसम शुरु हो चुका है. ऐसे में देखने में आता है कि ठंड के मौसम में यात्रियों की संख्या में अचानक गिरावट(AC Bus Fare Discount) देखने को मिलती है जिसका असर रोडवेज बसों की आमदनी पर पड़ता है. इसी को देखते हुए विभाग की ओर से ये फैसला लिया गया है.

AC Bus Fare Discount

यूपी परिवहन निगम के पास कितनी बसेंः

यूपी रोडवेज की साधारण बसों में 100 किलोमीटर तक का सफर करने के लिए 130 रुपये का यात्रियों के द्वारा भुगतान किया जाता है. जब यात्रियों को एसी बसों में डिस्काउंट मिलेगा तो इतने ही किलोमीटर का किराया महज 147 रुपये ही रह जाएगा. इसकी वजह से लोगों को काफी राहत महसूस होगी. यूपी परिवहन विभाग के पीआरओ अजीत कुमार सिंह ने कहा कि यूपी परिवहन निगम के इस कदम की वजह से एसी बसों में यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा.

AC Bus Fare Discount

इसके अलावा सिंह ने कहा कि इस फैसले का असर कितना होगा इसकी भी मॉनिटरिंग की जाएगी. अगर इससे यात्रियों की संख्या में इजाफा देखने को मिलता है तो इस छूट को और आगे भी बढ़ाया जा सकता है. इस समय यूपी परिवहन निगम के पास कुल 647 एसी बसें हैं.

ये भी देखें: UPPCL: बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत, योगी सरकार लेकर आई ये बड़ी स्कीम