Milkipur By Election: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद अब अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए भी जल्द ही उपचुनाव होना है. चुनाव आयोग ने अभी तक मिल्कीपुर सीट के लिए उपचुनाव की तारीख का एलान नहीं किया है लेकिन ये माना जा रहा है कि जल्द ही यहां चुनाव की तिथि घोषित कर दी जाएगी.

Milkipur By Election

अयोध्या चुनाव में मुकाबला दोतरफा देखने को मिलेगा क्योंकि मायावती के बाद अब कांग्रेस ने भी उपचुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है. यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मीडिया को बताया कि हम मिल्कीपुर उपचुनाव(Milkipur By Election) नहीं लड़ेंगे, हमारी रणनीति है कि अब हम सीधा 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में भाग लेंगे.

उन्होंने कहा कि अभी हमने प्रदेश की सभी कार्यकारिणी को भंग कर दिया है. ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर की सभी कार्यकारिणी भंग है, हम आगे की तैयारी कर रहे हैं और संगठन को नए सिरे से खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं. अजय राय ने कहा कि साल 2027 के चुनाव में हम यूपी में सरकार बनाएंगे.

हाल ही में संपन्न हुए यूपी उपचुनाव में भी कांग्रेस ने किसी भी सीट पर अपने प्रत्याशी नहीं उतारे थे, हर सीट पर उसने सपा को समर्थन देने का एलान किया था. इससे पहले बसपा सुप्रीमो यूपी उपचुनाव में बुरी हार के बाद आगे सभी उपचुनाव लड़ने से इंकार कर चुकी हैं.

मिल्कीपुर(Milkipur By Election) में अब सीधा मुकाबला सपा और भाजपा के बीच होना तय है. ये सीट दोनों ही दलों के नाक का सवाल बनी हुई है. 2024 लोकसभा चुनाव में यहां से सपा की जीत के बाद भाजपा की काफी किरकिरी हुई थी.

Milkipur By Election

वहीं इस सीट से विधायक रहे सपा नेता अब सांसद बन चुके हैं, उनके लिए भी इस सीट पर वापसी करना आसान ना होगा. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि मिल्कीपुर की जनता किसे अपना नेता चुनती है.

बता दें कि अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रास्ता अब पूरी तरह से साफ हो गया है. अदालत में दाखिल जिस याचिका के कारण मिल्कीपुर(Milkipur By Election) उपचुनाव रूका हुआ था वो अब वापस ले ली गई है.

हाईकोर्ट में याचिका दायर करने वाले भाजपा नेता बाबा गोरखनाथ ने इसे वापस लेने की अपील की थी जिसे अदालत ने मंजूरी दे दी. अब इस याचिका के वापस होने के बाद अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव हो सकेगा.

ये भी देखें: Vijay Laxmi Gautam: दलित मंत्री को लाल बत्ती तो मिल गई, लेकिन डिप्टी सीएम के मंच पर बैठने की जगह नहीं मिली, सपा ने साधा निशाना