दिल्ली चुनाव की हलचल तेज हो गई है. सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी की ओर से उम्मीदवारों के नाम का एलान किया जा रहा है. सोमवार को आप ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर दी. इसके साथ ही दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अवध ओझा की एंट्री करा दी है।

दिल्ली चुनाव में अवध ओझा की एंट्री

इस लिस्ट में मनीष सिसोदिया की सीट को बदला गया है, अब उनकी सीट से फेमस टीचर अवध ओझा को टिकट दिया गया है. मनीष सिसोदिया अब जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

दिल्ली चुनाव

आम आदमी पार्टी की ओर से जारी सूची के मुताबिक नरेला से दिनेश भारद्वाज, तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, मुंडका से जसबीर कारला, मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक, रोहिणी से प्रदीप मित्तल.

चांदनी चौक से पुनरदीप सिंह साहनी, पटेल नगर से प्रवेश रतन, मादीपुर से राखी बिडला, जनकपुरी से प्रवीण कुमार, बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज, पालम से जोगिंदर सोलंकी, जंगपुरा से मनीष सिसेदिया, देवली से प्रेम कुमार चौहान, त्रिलोकपुरी से अंजना पारछा.

पड़पड़गंज अवध ओझा, कृष्णा नगर से विकास बग्गा, गांधी नगर से नवीन चौधरी, शाहदरा से पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी और मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान को टिकट दिया गया है.

दिल्ली चुनाव

इससे पहले आप की ओर से दिल्ली चुनाव में 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जा चुकी है उसमें छतरपुर से ब्रह्म सिंह तंवर, किराड़ी से अनिल झा, विश्वास नगर से दीपक सिंघला, रोहतास नगर से सरिता सिंह, लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी.

बदरपुर से राम सिंह, सीलमपुर से जुबैर चौधरी, सीमापुरी से वीर सिंह धींगान, घोंडा से गौरव शर्मा, करावल नगर से मनोज त्यागी और मटियाला से सुमेश शौकीन का नाम शामिल था.

बता दें कि दिल्ली में अभी तक विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है लेकिन यहां पर साल 2025 के शुरूआती महीनों में ही विधानसभा चुनाव होना है. आप के अलावा कांग्रेस और बीजेपी भी दिल्ली चुनाव के लिए पूरी तरह से सक्रिय हो गई है.

ये भी देखें: UPPCL: बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत, योगी सरकार लेकर आई ये बड़ी स्कीम