Indian team: भारतीय क्रिकेट टीम को एक दिन में 3 हार झेलनी पड़ी. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली Indian team को डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने हराकर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 बराबरी कर ली जबकि दोपहर में भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में 122 रन से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली.

Indian team की हार का दिन

वही शाम होते होते भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम ने भी अपने फैंस को मायूस किया. अंडर 19 टीम को एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश ने उलटफेर कर दिया. भारत खिताब के नजदीक पहुंचकर चूक गया. भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए रविवार (8 दिसंबर) का दिन जल्दी भुलाने वाला रहा.

Indian team

महिला टीम ने गंवाई वनडे सीरीज:

जॉर्जिया वोल और एलिसे पैरी के शतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां दूसरे महिला वनडे में भारत को 122 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.

अपना दूसरा वनडे खेल रही युवा बल्लेबाज वोल महज 87 गेंद में 101 रन की पारी के साथ करियर का पहला शतक जड़ने में सफल रही जबकि पैरी ने 75 गेंद में छह छक्के और सात चौकों की मदद से 105 रन बनाकर भारतीय गेंदबाजों पर दबदबा कायम किया.ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला कर आठ विकेट पर 371 रन बनाने के बाद भारत की पारी को 45.5 ओवर में 249 रन पर समेट दिया.

अंडर 19 एशिया कप:

मोहम्मद अमान की कप्तानी वाली अंडर 19 टीम को एशिया कप फाइनल में बांग्लादेश ने चौंका दिया. बांग्लादेश ने Indian team को 59 रन से हराकर लगातार दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. जिसके साथ ही लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने वाली दूसरी टीम बन गई है.

Indian team

भारत की यंगिस्तान Indian team ने सेमीफाइनल से पहले सिर्फ क मैच पाकिस्तान से गंवाया था. बांग्लादेश ने भी फाइनल से पहले सिर्फ एक ही मैच हारा था. टीम इंडिया की फाइनल में गेंदबाजी शानदार रही लेकिन उसके बल्लेबाज फ्लॉप रहे. स्टार युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी फाइनल में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए.

ये भी पढ़ें: एडिलेड की हार के बाद टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, फाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत, जानिए पूरा गणित