Bihar Train News: बिहार के समस्तीपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर केले को लेकर दो बंदरों के बीच ऐसी जबरदस्त भिड़ंत हुई जिसका असर रेल सेवाओं पर पड़ गया, कुछ देर के लिए ट्रेनों को जहां-तहां रोकना पड़ गया.

बिहार में बंदरों के चलते ट्रेन हुई लेट(Bihar Train News)

इस बात की जानकारी रेलवे के अधिकारियों ने मीडिया को दी है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ये घटना शनिवार को दोपहर में घटित हुई. समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर केले को लेकर दो बंदरों में भिडंत हो गई.

Bihar Train News

इस दौरान एक बंदर ने दूसरे बंदर पर एक वस्तु फेंककर मारी जो ओवर हेड तार से जा टकराई. इसकी वजह से बिजली के तार आपस में टकरा गए और लाइन में शार्ट सर्किट हो गया और तार टूटकर नीचे गिर गया.

Bihar Train News: बंदरों ने ट्रेनों का संचालन किया ठप्प

अचानक तार टूट जाने से कुछ समय के लिए ट्रेनों का संचानल ठप हो गया. आनन फानन में रेलवे कर्मचारियों ने लाइन को फिर से ठीक किया और इसके बाद जाकर रेल सेवा बहाल हो सकी.

Bihar Train News

पूर्व मध्य रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शारस्वती चंद्रा ने बताया कि इस घटना के चलते कुछ देर के लिए रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. वहीं कुछ देर के लिए रेल सेवाएं भी प्रभावित हुई जिसकी वजह से आम यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

उन्होंने कहा कि केले को लेकर दो बंदरों की लड़ाई की वजह से ओईएच टूटकर नीचे गिर गई, रेलवे के स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए तार को ठीक किया और कुछ समय के भीतर ही रेल सेवाओं को बहाल कर दिया गया.

ये भी देखें: Railway: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे जल्द जारी करेगा नया QR Code, इसे स्कैन करने पर…