Weather Update: दिसंबर के महीने के शुरूआती 10 दिन बीतने को है और ठंड ने अभी जोर नहीं पकड़ा है लेकिन अब मौसम का मिजाज बदलने वाला है. दिल्ली से लेकर यूपी तक बारिश और शीतलहर चलने का अनुमान जताया जा रहा है.

Weather Update: बदलेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 15 दिसंबर के बाद से कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी. बताया जा रहा है कि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की शुरूआत हो चुकी है और इसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा.

Weather Update

दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में अभी से ही बारिश का सिलसिला जारी हो गया है. अनुमान है कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और यूपी में भी बूंदाबांदी हो सकती है.

मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक आने वाले दो से तीन दिनों में तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिलेगी. इसकी के साथ कड़कड़ाती ठंड की शुरूआत हो जाएगी. दिल्ली ओर यूपी में 10 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच शीतलहर चलने की संभावना है.

इसके अलावा यहां पर कोहरे का भी प्रकोप देखने को मिल सकता है. हिमालय में हो रही बर्फबारी और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम और अधिक ठंडा हो सकता है.

Weather Update

मौसम विभाग(Weather Update) के मुताबिक आने वाले 24 घंटों में पंजाब और हरियाणा में कोहरा छाया रहेगा. इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों जैसे असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम ओर त्रिपुरा में भी कोहरे की संभावना है.

अगले दो तीन दिनों में पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान में अगले दो तीन दिनों में शीतलहर चलने का अनुमान है. इसके अलावा तमिलनाडु में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.

ये भी देखें: Syria War: सीरिया भागते हुए असद का विमान रहस्यमयी तरीके से हुआ गायब, मौत के किए जा रहे दावे