Syria War: सीरिया में 5 दशक से चले आ रहे असद परिवार के शासन का अब अंत हो चुका है. विद्रोही गुटों ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में कब्जा कर लिया और असद शासन के खत्म होने का एलान कर दिया.
सीरिया से भागते हुए रहस्यमयी तरीके से ग़ायब(Syria War)
इस बीच खबर आ रही है कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद देश छोड़कर भाग रहे थे और उनका विमान रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया है. उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है या फिर उसे निशाना बनाया गया है ये अब तक साफ नहीं हो पाया है.
इस विमान हादसे में असद के मारे जाने के भी दावे किए जा रहे हैं हालांकि अब तक किसी तरह के दावे की पुष्टि नहीं की गई है. दावा तो ये भी किया जा रहा है कि विमान को विद्रोही गुटों ने जब मार गिराया जब वो देश छोड़कर भागने का प्रयास कर रहे थे.
ओपन सोर्स फ्लाइट ट्रैकर्स ने खुलासा किया है कि दमिश्क से रवाना होने वाला आखिरी विमान इल्युशिन 76 था, माना जा रहा है कि असद उसी विमान में सवार थे और वो विमान रडार से अचानक गायब हो गया.
ओपन सोर्स के मुताबिक विमान ने दमिश्क हवाई अड्डे से तब उड़ान भरी जब विद्रोही लड़ाके कब्जा करने के करीब थे. बताया जा रहा है कि उनका विमान होम्स शहर के ऊपर से चक्कर लगाते ही अचानक रडार सिस्टम से गायब हो गया.
बता दें कि असर परिवार का सीरिया पर 50 से अधिक सालों से शासन था. विद्रोही गुटों(Syria War) ने कई बार असद को सत्ता से हटाने की कोशिश की लेकिन हर बार असद सरकार ने उनके विद्रेह को कुचल दिया.
एक बार फिर तकरीबन 10 दिन पहले एक बार फिर विद्रोहियों ने असद सरकार के खिलाफ हथियार उठाए और एक के बाद एक शहरों पर कब्जे करने शुरू कर दिए. धीरे-धीरे उन्होंने सीरिया(Syria War) की राजधानी पर कब्जा कर लिया और असद को देश छोड़कर भागने पर मजबूर कर दिया.
ये भी देखें: Railway: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे जल्द जारी करेगा नया QR Code, इसे स्कैन करने पर…