UP सरकार द्वारा लगातार नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया जा रहा है. अभी के समय में प्रदेश को कुछ नए एक्सप्रेस-वे मिल भी चुके है. जल्द ही कुछ और नए एक्सप्रेस-वे को प्रदेश के लिए खोला जाना है. इस नए एक्सप्रेस-वे का नाम गाजियाबाद कानपुर एक्सप्रेस-वे होने वाला है. इस एक्सप्रेस-वे के शुरु होने के बाद आप काफी कम समय में ही दिल्ली और गाजियाबाद से कानपुर आ सकते हैं.

गाजियाबाद से कानपुर एक्सप्रेस-वे

बता दें कि गाजियाबाद से कानपुर के लिए बनने वाले इस एक्सप्रेस-वे में 9 जिलों को जोड़ा गया है. जिसके अंतर्गत गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्‍नौज, उन्‍नाव और कानपुर जैसे जिले आते है. इसके अलावा इस एक्सप्रेस-वे की सबसे खास बात यह होने वाली है कि यह एक्सप्रेस-वे एक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे होने वाला हैं.

जिससे यह औद्योगिक केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे. बता दें की सरकार ने गाजियाबाद से कानपुर एक्सप्रेस-वे को शुरुआत में 4 लाइन बनाने की बात कही है. बाद में इसको 6 लाइन तक बढ़ाया जाने वाला है. इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद दिल्ली से कानपुर आने के लिए किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने वाली है. साथ ही में लोगों को ट्राफिक से भी छुटकारा मिलने वाला है. जिसके कारण इस दूरी को आप काफी कम समय में ही पूरा कर सकते हैं.

गाजियाबाद से कानपुर

सरकार अभी कानपुर को इस एक्सप्रेस-वे के जरिए नोएडा जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने का विचार कर रही है. इस एक्सप्रेस-वे का उत्तरी छोर NH-9 से जोड़ा जाने वाला है. इसी के साथ ही दक्षिण छोर 62.7 किमी लंबे कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे के साथ जोड़ा जाएगा. अधिकारियों ने बताय कि इस एक्सप्रेस-वे को पहले हापुड़ से कानपुर तक बनाया जाना था.

लेकिन अब कुछ बदलाव किए गए है जिसमें इस एक्सप्रेस -वे को हापुड़ से जोड़ने के लिए 60 km की एक लंबी कनेक्टर रोड का निर्माण किया जा है. जिसके बाद यह एक्सप्रेस-वे(गाजियाबाद से कानपुर) हापुड़ में मेरठ एक्सप्रेस-वे से भी कनेक्ट हो जाएगा. इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद दिल्ली NCR से उत्तर प्रदेश के कई शहरों तक पहुंचना काफी आसान होने वाला है. सूत्रो की माने तो यह एक्सप्रेस-वे साल 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: RAC वालों को मिली बड़ी खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया बड़ा कदम