एनडीए गठबंधन को रोकने के लिए बने इंडिया गठबंधन में अब लीडरशिप को लेकर विवाद बढ़ने लगा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन की लीडरशिप पर दावा ठोंका है तो सपा ने ममता का समर्थन कर मामले को और हवा दे दी है.
इंडिया गठबंधन में ममता की लीडरशिप को कांग्रेस ने किया खारिज
ममता की लीडरशिप के दावे को कांग्रेस की ओर से पूरी तरह से खारिज कर दिया गया है. राजद की ओर से कहा गया है कि लालू यादव इस गठबंधन के असली शिल्पकार हैं. दरअस्ल हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में मिली हार के बाद अब इंडिया गठबंधन की लीडरशिप बदलने को लेकर चर्चा चल रही है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में ये बयान दिया है कि वो इंडिया गठबंधन की कमान संभालने के लिए तैयार हैं. उनके इस बयान के बाद इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों की ओर से अलग-अलग बयान सामने आने लगे हैं.
सपा ने ममता बनर्जी का खुलकर समर्थन कर दिया तो कांग्रेस ने ममता के बयान को खारिज कर दिया. सपा प्रवक्ता उदयवीर सिंह ने कहा कि वो पुरानी नेता है उन्हें लंबा अनुभव है, संघर्ष की रास्ते से उन्होंने राजनीति में अपना स्थान बनाया है और वो हर तरह से राजनीतिक मुकाबला करने में पूरी तरह से सक्षम हैं.
#WATCH | Delhi: On West Bengal CM Mamata Banerjee’s reported statement ‘willing to lead INDIA alliance’, ” She is a senior leader, she has a lot of experience…she is capable. Our party’s relationship with her is good and we have trust in her leadership..INDIA bloc leaders… pic.twitter.com/RpuH3TNuUX
— ANI (@ANI) December 7, 2024
उन्होंने कहा कि हमारा ओर उनका दलीय और व्यक्तिगत रिश्ता बहुत ही अच्छा है. उनकी लीडरशिप पर हमें पूरा भरोसा है, लेकिन इसका फैसला इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों को मिलकर करना है. अगर वो इंडिया गठबंधन को लीड करती हैं तो हमारा उन्हें पूरा समर्थन रहेगा.
कांग्रेस पार्टी ने ममता बनर्जी के लीडरशिप वाले दावे से असहमति जताते हुए कहा कि गठबंधन का नेतृत्व सामूहिक सहमति से तय किया जाना चाहिए, ना कि किसी की एकतरफा घोषणा से. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इंडिया गठंधन का नेतृत्व कौन करेगा ये सभी दल मिल बैठकर तय करेंगे.
वहीं इस मामले पर राजद का कहना है कि लालू यादव ही इंडिया गठबंधन के असली निर्माता है. इंडिया गठबंधन किसी एक व्यक्ति की महत्वाकांक्षा पर नहीं बल्कि सामूहिक ताकत पर आधारित है. लालू यादव ने ही इस गठबंधन की नींव रखी थी और वो ही इसे आगे ले जाएंगे.