महाराष्ट्र और झारखंड के बाद अब दिल्ली में विधानसभा चुनाव की हलचल तेज हो गई है. राजधानी में अगले साल के शुरूआती महीनों में ही चुनाव होना है. इसके लिए आप, भाजपा और कांग्रेस तैयारियों में जुट गई हैं. भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए नया नारा अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे भी जारी कर दिया है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी का नया नारा
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि दिल्ली की जनता आप के भ्रष्ट शासन से मुक्ति चाहती है. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे का नारा दिल्ली की जनता की आवाज है. जब हमने भाजपा के संकल्प पत्र के लिए लोगों से सुझाव मांगे तो दिल्ली की जनता ने कहा कि वो आम आदमी पार्टी की भ्रष्ट सरकार को सत्ता से बेदखल करना चाहते हैं.
भाजपा नेता ने कहा कि दिल्ली की जनता टूटी सड़कें, गंदे पानी और भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है. उन्होंने कहा कि दिल्ल की जनता अब विकास चाहती है और यहां भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनेगी तभी दिल्ली विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा.
भाजपा ने कहा है कि दिल्ली की सत्ता में आने पर आप सरकार द्वारा शुरू की गई मुफ्त बिजली, पानी, महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा की सुविधा को जारी रखा जाएगा.
#WATCH | Delhi BJP President Virendraa Sachdeva says, “The slogan (‘Ab Nahi Sahenge, Badal Ke Rahenge’) is the voice of the people of Delhi. When we asked for suggestions from the people for the BJP’s Sankalp Patra, people said that they wanted to remove the corrupt Delhi… pic.twitter.com/hkWq8G6yIi
— ANI (@ANI) December 7, 2024
भाजपा नेता ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग में आयुष्मान भारत योजना को भी लागू करने का फैसला लिया जाएगा.
दिल्ली विधानसभा चुनाव
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव फरवरी 2025 में होने हैं. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में आप को 70 में से 67 सीटें मिली थी, वहीं साल 2020 के दिल्ली चुनाव में आप को 70 में से 62 सीटें हासिल हुई थी.
इस बार दिल्ली चुनाव में मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना है. यहां भाजपा, आप और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.