NABARD Bank भर्ती: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट में नौकरी पाने का अच्छा मौक़ा है। नाबार्ड की तरफ से ऑफिसर अटेंडेट समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक़ 108 पदों पर भर्ती की जाएगी।अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नाबार्ड बैंक की तरफ से निकली इस वैकेंसी के लिये आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत आज यानी 2 अक्टूबर से हो रही है। 10वीं के बाद सरकारी। नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौक़ा है. आवेदन की अंतिम तारीख 21 अक्टूबर तय की गई है. आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन के जरिए पूरा किया जा सकता है.
कैसे करें आवेदन?
नाबार्ड बैंक की इस बैकेंसी में आवेदन के लिए आपको नाबार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट नाबार्ड डॉट ओआरजी पर जाना होगा. वेबसाइट के होनेपेज पर ही नोटिसेस का ऑप्शन दिखेगा जिसपर क्लिक करने के बाद इस भर्ती का पेज आपको दिख जाएगा. अप्लाई पर क्लिक करके माँगी गई डीटेल्स से रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को फ़िल करके सबमिट कर सकते हैं।
आवेदन के समय फ़ीस की बात करें जनरल ओबीसी और ews वर्ग के कैंडिडेट को 500 रुपये देने होंगे। एससी और एसटी के अलावा दिव्यांग वर्ग वाले 50 रुपये फ़ीस जमा करके आवेदन कर सकते हैं. फ़ीस का भुगतान आवेदन के समय ऑनलाइन किया जा सकता है.
NABARD Bank भर्ती में योग्यता और सैलरी
नाबार्ड की ओर से ऑफिस अटेंडेंट के पद के लिए निकली भर्ती के लिए योग्यता 10वीं पास रखी गई है. उम्र सीमा की बात करें तो 18 साल से ज्यादा और 30 साल से उम्र कम होनी चाहिए. उम्र सीमा की गणना 1 अक्टूबर 2024 के आधार पर की जाएगी. इस पद पर चयन होने वाले कैंडिडेट्स की सैलरी 17270 रुपये से 37,770 रुपये तक रहेगी. इनमें सरकारी भत्ते अलग से रहेंगे.