अब तक आपने Vishal Mega Mart जाकर पैसे खर्च किए होंगे लेकिन अब वही Vishal Mega Mart आपको पैसे कमाने का मौका दे रहा है. ये मौका किसी ऑफर के तहत नहीं बल्कि शेयर बाजार में निवेश के जरिए मिल रहा है.

दरअस्ल Vishal Mega Mart जल्द ही अपना IPO लेकर आ रहा है. इसमें निवेश करके आप पैसे बना सकते हैं हालांकि शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम भरा भी होता है. Vishal Mega Mart का IPO 11 दिसंबर को खुलेगा और निवेशक इसमें 13 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे.

Vishal Mega Mart

एंकर निवेशकों के लिए बोली लगाने की प्रक्रिया 10 दिसंबर से ही शुरू हो जाएगी. इस IPO का साइज लगभग 8000 करोड़ होगा और अभी इसके प्राइस बैंड और लाट की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन जल्द ही इसका प्राइस बैंड भी घोषित कर दिया जाएगा.

इसके शेयरों का संभावित अलाटमेंट 16 दिसंबर को और BSE व NSE पर इसकी संभावित लिस्टिंग 18 दिसंबर को होगी. ये IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा, इसका मतलब इसमें नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे.

Vishal Mega Mart

Vishal Mega Mart में अभी उसके प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 96.55 प्रतिशत है. बता दें कि विशाल मेगा मार्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के कारोबार में सक्रिय है.

30 जून 2024 तक समूचे भारत में इसके 626 सक्रिय स्टोर थे, इसके अलावा इस कंपनी का एक मोबाइल एप्लीकेशन और वेबसाइट भी है जहां से जाकर ऑनलाइन खरीदारी की जा सकती है.

Vishal Mega Mart

इस इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स की लिस्ट में कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज, जेफरीज इंडिया, जेपी मॉर्गन इंडिया और मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी शामिल है.

Vishal Mega Mart के IPO को सेबी ने 25 सितंबर 2024 को हरी झंडी दी थी. कंपनी ने इस साल जुलाई के महीने में सेबी के पास इसके लिए आवेदन किया था.

ये भी पढ़ें: RAC वालों को मिली बड़ी खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया बड़ा कदम