TATA Motors अपनी Nexon कार पर इस साल का सबसे बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रही है. साल 2024 के आखिरी महीने में इस कार के बचे हुए स्टॉक को खत्म करने के लिए नेक्सन एसयूवी पर कंपनी 2.85 लाख रूपये की छूट दे रही है. ये छूट साल नेक्सन के 2023 मॉडल पर दे रही है.
TATA Nexon का पुराना स्टॉक अभी भी डीलर्स के पास
दरअस्ल अभी भी कुछ डीलरों के पास TATA Nexon का 2023 मॉडल का स्टॉक बचा हुआ है और साल 2024 भी खत्म होने को है. यही वजह है कि कंपनी पुराने मॉडल को बेचने के लिए ये बंपर ऑफर लेकर आई है.
इसमें कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस शामिल है. वहीं साल TATA Nexon 2024 के मॉडल पर भी 45000 तक की छूट दी जा रही है. TATA Nexon फेसलिफ्ट में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है जो 120 एचपी का पावर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.
इसके अलावा इसका 1.5 लीटर डीजल इंजन 115 एचपी का पावर और 260 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. दोनों की इंजन में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए जा रहे हैं.
इसके इंटीरियर की बात करें तो फेसलिफ्ट काफी हद तक कर्व कॉन्सेप्ट से मिलती जुलती है. सेंसर कंसोल में फिजिकल बटन काफी कम दिए गए हैं. इन्हें टच बेस्ड पैनल में बदला गया है. इसमें स्लिमर और अधिक एंगुलर एसी वेरियंट दिए गए हैं.
इसके अलावा इसके डैशबोर्ड में लेदर के इंसर्ट और कार्बन फाइबर जैसी फिनिश मिलती है. इसमें 360 डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जर, वेंटीलेटेड सीट्स, एयर प्यूरीफायर, वॉयस असिस्टैड सनरूफ जैसे कई फीचर दिए गए हैं.
TATA Nexon में सेफ्टी की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, थ्री प्वाइंट सीट बेल्ट, आईसोफिक्स के साथ इमरजेंसी और ब्रेकडाउन कॉल असिस्ट शामिल है.
ये भी देखें: iPhone 15 Plus की कीमत! पहली बार हो गया इतना सस्ता, यहां मिल रही डील