UPI Limit : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बुधवार को UPI उपयोग करने वाले को लिए अच्छा तोहफा दिया हैं. RBI ने घोषणा की है कि UPI लाइट के जारिए ऑफलाइन डिजिटल पेमेंट की लिमिट को बढ़ा दिया हैं. इसके तहत UPI वॉलेट की लिमिट को 2000 रुपए से बढ़ाकर 5000 रुपए किया जा रहा हैं.
नई UPI Limit
इसके अलावा UPI लाइट में प्रति ट्रांजेक्शन की UPI Limit को 500 रुपए से बढ़ाकर 1000 रुपए कर दिया है. फिलहाल ऑफलाइन पेमेंट में लेनदेन की ऊपरी सीमा 500 रुपए थी. और इसके साथ किसी भी समय पेमेंट मोड पर ऑफलाइन ट्रांजेक्शन की कुल सीमा 2000 रुपये है.
इसका एक बड़ा फायदा ये भी है कि यूपीआई लाइट के जरिए आप 5000 रुपये तक के पेमेंट कर सकते हैं जिससे हर छोटे-छोटे पेमेंट को आपके बैंक स्टेटमेंट में नहीं देखा जाएगा.
UPI लाइट क्या है?
यूपीआई लाइट के तहत होने वाले लेनदेन इस हद तक ऑफलाइन हैं कि उनमें वैलिडेशन के अलावा फैक्टर ऑफ आइडेंटिफिकेशन (AFA) की जरूरत नहीं होती है. इसके अलावा लेनदेन से जुड़े अलर्ट भी वास्तविक समय यानी रियल टाइम में नहीं भेजे जाते हैं. ऑफलाइन पेमेंट का मतलब ऐसे लेनदेन से है जिसके लिए मोबाइल फोन में इंटरनेट या टेलीकॉम कनेक्टिविटी की जरूरत नहीं होती है.
रिजर्व बैंक के कदम से आसान होगी यूपीआई तक पहुंच :
भारतीय रिजर्व बैंक ने यूनिफाइड पेमेंट का आसान बनाने और सामान्य लोगों तक और ज्यादा पहुंच में लाने के लिए ये कदम उठाया है. रिजर्व बैंक ने एक सर्कुलर में कहा कि UPI लाइट के लिए बढ़ी हुई सीमा 1000 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन होगी जिसमें किसी भी समय कुल सीमा(UPI Limit) 5000 रुपए होगी.
ये भी देखें: TATA Nexon पर मिल रहा साल का सबसे ऑफर, कंपनी दे रही 2.85 लाख की छूट, लिमिटेड बचा है स्टॉक