डॉक्टर AI: आज हम आधुनिक दुनिया में जी रहे है जो लगातार हाईटेक हो रही दुनिया में (AI)शियल इंटेलिजेंस की दखलअंदाजी हर क्षेत्र में बढ़ रही है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मौजूदगी से ज्यादातर क्षेत्रों में बहुत से काम आसान हो गए हैं.

स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी चीजें बदलने की ओर इशारा कर रहा है. हेल्थकेयर सेक्टर की बात करें तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मौजूदगी ने हेल्थ फैसेलिटीज में काफी बदलाव लाया है.

मेडिकल में AI से बदल जाएगा ट्रीटमेंट

बीमारियों का सही डायग्नोज करने से लेकर उसके रोकथाम के तरीके और डॉक्टर और मरीजों के बीच के रिश्ते को बेहतर बनाने में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का की महत्वपूर्ण भूमिका है. ऐसे में लोगों के मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि क्या भविष्य में आज एआई डॉक्टर की जगह लेगा. अगर आपके भी शहर में यही सवाल है तो चलिए हेल्थ एक्सपर्ट्स से जानते हैं इसका जवाब.

क्या डॉक्टर की जगह लेगा AI?

स्वास्थ्य एक्सपर्ट्स का मानना है कि AI कभी भी डॉक्टरों की जगह नहीं ले सकता हैं. लेकिन यह उनके काम को और बेहतर बना सकती हैं. और अलग-अलग तरीके से मदद कर सकता हैं. इसकी मदद लेकर डॉक्टर मरीजों का और भी अच्छे तरीके इलाज कर सकते हैं.

मरीजों की देखभाल में इंसानी इमोशन और विशेषज्ञता बेहद अहम हैं. एआई डॉक्टरों के काम को आसान बनाता है और उनके निर्णय लेने की प्रक्रिया को बेहतर करता है. लेकिन इलाज के हर स्टेज में डॉक्टर की भूमिका जरूरी है.

Doctor AI

AI के इस्तेमाल में रिस्क 

हेल्थ सेक्टर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल से जहां काम आसान हो रहे हैं वहीं कुछ चुनौतियां भी है जिससे निपटने की जरूरत है. दरअसल AI की मौजूदगी से मरीजों की गोपनीयता और डाटा को सुरक्षित रखने वाले टूल का गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है जो मरीज को नुकसान पहुंचा सकता है.

इसके अलावा AI का विकास और रखरखाव काफी महंगा है जो छोटे क्लीनिक या फिर ग्रामीण इलाकों में पहुंचना मुश्किल हो सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्वास्थ्य क्षेत्र में भविष्य का एक बेहतर उपाय है लेकिन इस तकनीक का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक किया करना होगा ताकि तकनीक वरदान बने नुकसान नहीं.

ये भी पढ़ें: Bleeding Eye Virus: कोरोना के बाद अब मारबर्ग वायरस ने दी दुनिया में दस्तक, 17 देशों में जारी किया गया अलर्ट