महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक करके 6 दिसंबर को मुंबई में सार्वजनिक छुट्टी का एलान कर दिया. बैठक में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राज्यमंत्री दीपक केसरकर और मुख्य सचिव सुजाता सौनिक समेत अन्य लोग शामिल थे.

महाराष्ट्र सरकार ने घोषित की नई छुट्टी

सीएम शिंदे ने ये छुट्टी भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर घोषित की. उन्होंने कहा कि अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस पर देशभर से लाखों अनुयायी मुंबई के दादर स्थित चैत्यभूमि में आते हैं इसलिए 6 दिसंबर को मुंबई में स्थानीय अवकाश रहेगा.

मीटिंग में सीएम शिंदे ने संबंधित सभी विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि इस दौरान आगंतुकों को किसी भी तरह कीकठिनाई का सामना ना करना पड़े, उनके लिए भोजन, चिकित्सा सहायता, स्वच्छ शौचालय और उचित परिवहन सेवाओं से सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएं.

सीएम शिंदे ने कहा कि अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस पर हर साल आगंतुकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है, उनकी सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारा पहला कर्तव्य है. ये आवश्यक है कि किसी भी अनुयायी को कोई असुविधा ना हो.

सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ मिलकर काम करना चाहिए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को विभिन्न समितियों के सुझावों और फीडबैक को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं तुरंत पूरी करने के निर्देश दिए.

उन्होंने हेलीकॉप्टर के माध्यम से चैत्यभूमि पर पुष्पवर्षा की योजना पर भी विस्तृत चर्चा की. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र में सफाई की सचित व्यवस्था की जाए और भक्तों की सहायता के लिए प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर हेल्प डेस्क स्थापित की जाए.

महाराष्ट्र सरकार ने इसके लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है. ये नोटिफिकेशन अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन की ओर से जारी किया गया है. बता दें कि हर साल 6 दिसंबर को अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जाता है.

ये भी पढ़ें: दुनिया का सबसे अजीबोगरीब होटल, यहां पर बेइज्जत होने के पैसे देते हैं लोग