Sambhal: संभल में हुई हिंसा के बाद विपक्षी दलों के तमाम नेताओं ने वहां जाकर हालात का जाएजा लेने की कोशिश की लेकिन प्रशासन ने हर बार वहां पर नेताओं को जाने से रोक दिया. आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी संभल जाने के लिए निकले लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोककर वापस भेज दिया.
Sambhal में नेताओं को रोकने पर भड़के अखिलेश यादव
इस मामले को लेकर आज विपक्षी दलों के कई नेता भाजपा सरकार पर भड़क उठे. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने संसद के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि संभल हिंसा मामले में सरकार ऐसा क्या छिपाना चाह रही है कि किसी नेता को वहां जाने नहीं दिया जा रहा है.
#WATCH | Delhi: On the Sambhal issue, Samajwadi Party MP Akhilesh Yadav says “What does the BJP Govt want to hide? From the first day, everyone including the Samajwadi Party has said that whatever the Sambhal administration has done there is on the instructions of the BJP…They… pic.twitter.com/M0uxaTlh8S
— ANI (@ANI) December 4, 2024
संभल हिंसा के लिए उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को जिम्मेदार बताया और कहा कि वोटिंग में हुई धांधली को छिपाने के लिए संभल में हिंसा करवाई गई. सपा अध्यक्ष ने कहा कि संभल में जो कफछ हुआ वो भाजपा सरकार के इशारे पर वहां के स्थानीय प्रशासन ने अंजाम दिया और ये बात समाजवादी पार्टी और प्रदेश की जनता अच्छे से जानती है.
उन्होंने कहा कि जब एक बार सबकी रजामंदी से मस्जिद का सर्वे हो गया तो फिर दोबारा सर्वे क्यों कराया गया. अखिलेश ने कहा कि दोबारा सर्वे कराने का मकसद झगड़ा करना था और जो लोग वहां पर नारेबाजी करते हुए गए थे आखिर उनपर क्या कार्रवाई हुई. उन्होंने कहा कि वहां के प्रशासन की कार्यशैली और भाषा लोकतंत्र के खिलाफ है.
सपा नेता ने कहा कि वहां पर लोगों पर दबाव बनाया जा रहा है, चीजों को छिपाया जा रहा है इसलिए 10 तारीख के बाद जाने देने की बात की जा रही है. वहां का प्रशासन पीड़ितों पर दबाव बनाकर अपने हिसाब से बयान दिलवा रहा है.
#WATCH | Delhi: Samajwadi Party MP Akhilesh Yadav said, “They (BJP) don’t want progress, prosperity, development, beneficial work. They didn’t let people vote. Samajwadi Party and public complained about this… they changed the date of the by-election…this incident (Sambhal… pic.twitter.com/IapDK0Togf
— ANI (@ANI) December 4, 2024
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को तरक्की खुशहाली और विकास से कोई लेना देना नहीं है, भाजपा ने सबसे बड़ा कारनामा तक किया जब लोगों को वोट डालने से रोका गया, इस बात की शिकायत पार्टी और आम जनता ने की थी.
उन्होंने कहा कि यूपी का चुनाव 13 तारीख को होना था जिसे भाजपा ने साजिश के तहत बदलवाकर 20 तारीख करवा दिया और फिर 19 तारीख को आनन फानन में सर्वे कराया गया, फिर चुनाव के बाद 21 तारीख को वहां पर हिंसा इसलिए करवाई गई ताकि लोग चुनाव में हुई धांधली की बात ना कर सकें.
ये भी पढ़ें: Bleeding Eye Virus: कोरोना के बाद अब मारबर्ग वायरस ने दी दुनिया में दस्तक, 17 देशों में जारी किया गया अलर्ट