दुनियाभर में लोग आराम करने और एक से बढ़कर एक खाना खाने के लिए होटल का सहारा लेते हैं. मगर क्या आपको पता है कि एक ऐसा भी अजीबोगरीब होटल है जहां पर लोग बेइज्जत होने के लिए पैसे देते हैं. यहां पर एक रात ठहरने की कीमत 20 हजार रूपये तक है.
दुनिया का अजीबोगरीब होटल
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि जब लोग इस होटल में बेसिक जरूरतों के लिए रिक्वेस्ट करते हैं तो उन्हें बेइज्जत किया जाता है. उदाहरण के लिए अगर किसी ने पानी मांगा तो होटल स्टाफ जवाब देता है कि जाओ सिंक से जाकर पी लो.
डेली मेल की रिपोर्ट में बतया गया है कि पल के पानी से चाय बनाने के बारे में पूछने पर उन्हें अपनी कल्पना का उपयोग करने के लिए कहा जाता है. यहां पर कर्मचारियों और रिसेप्शनिस्ट को जानबूझकर मेहमानों को अपमानित करने के लिए रखा जाता है.
बेइज्जत करने में माहिर लोगों को ही मिलती नौकरी
रिपोर्ट में बताया गया है कि इन कर्मचारियों को नियुक्त करते समय उनसे पूछा जाता है कि आप किसी मेहमान को नीचा कैसे दिखा सकते हैं. उन्हीं लोगों को सिलेक्ट किया जाता है जो बेइज्जती करने में माहिर होते हैं.
लंदन में स्थित इस अजीबोगरीब होटल का नाम करैन है. मजे की बात तो ये है कि इतनी बेइज्जती के बावजूद लोग यहां पर आना पसंद करते हैं. लोग यहां पर बेइज्जती करवाने क्यों आते हैं इसका जवाब देते हुए एक गेस्ट ने बताया कि मैं बहुत संवेदनशील हूं.
मुझे समाज में अजीब लगता है, मैं मजाक भी नहीं कर पाता और कोई मजाक करे ये सहन भी नहीं कर पाता. मैं अपने इस डर को निकालने के लिए इस होटल में आया हूं. शायद यहां के अनुभवों से मुझ में कुछ बदलाव आए. कुछ लोगों के लिए ये एक एडवेंचर है.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ में 92 लाख में कचौरी की तो 76 लाख में बिकी लड्डू की दुकान