गूगल मैप के चलते अभी कुछ दिनों पहले ही दर्दनाक घटना देखने को मिली थी, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद एक बार फिर गूगल मैप ने धोखा दिया है. हुआ यह कि अधिक कोहरे के कारण गूगल मैप को लगा कर कार सवार युवक पीलीभीत की ओर जा रहे थे. इसी बीच शॉर्टकट के लेने के चलते का जाकर नहर में गीर गई. अच्छी बात यह रही कि कार में सवार किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं लगी है.
रास्ता ना दिखने पर लगाया गूगल मैप
इस बात कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और क्रेन से कार को नहर के बाहर निकाला गया. इस हादसे से पहले ही भी 24 नवंबर को एक अधूरे पुल से कार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी.
इज्जतनगर के इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि दिन सोमवार को रात में लगभग 3 बजे औरैया निवासी दिव्यांशु पुत्र महेंद्र प्रताप सिंह अपने दो दोस्तों के साथ कार से पीलीभीत की ओर जा रहे थे. उस समय कोहरा काफी ज्यादा था जिससे रास्ता नहीं दिख रहा था जिसके चलते उन लोगों ने गूगल मैप लगा लिया.
जिसके बाद इज्जतनगर में कलापुर पुलिया के पास से गूगल मैप ने एक शॉर्टकट रास्ता दिया जिसके बाद उन लोगों ने उसी रास्ते पर अपनी कार को मोड़ दी. लेकिन कुछ दूर चलने के बाद ग्राम बरकापुर तिराहा की सड़क का कटान था जिसके कारण कार सिधा नहर में जाकर पलट गई. बता दें कि नहर में पानी नहीं था. इसी के साथ ही कार की रफ्तार भी तेज नहीं थी. जिसके कारण कारण कार सवार व्यक्ति में किसी के भी चोट नहीं लगी है.
कार सवार लोग ने कार से निककने के बाद कार को नहर से निकालने की कोशिश की लेकिन कार को नहीं निकाल पाए जिसके बाद UP 112 को फोन किया. पुलिस मौके पर वह पहुंची और कार को क्रेन की मदद से नहर के बाहर निकाली.
अधूरे पुल से कार गिरने से तीन युवकों की चली गई थी जान
इसी तरह फरीदपुर के खल्लपुर में 24 नवंबर को अधूरे पुल से कार के गिरने से तीन लोगों की जान चली गई थी. तीन युवक किसी शादी में जा रहे थे और वे भी गूगल मैप के सहारे सफ़र कर रहे थे. गूगल मैप के बताए गए रास्ते के हिसाब से वह एक अधूरे पुल पर चड़ गए थे. बता दें कि इस हादसे के बाद ही बदायूं पुलिस ने गूगल मैप को नोटिस भेज दिया था.
ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh: ट्रेन की तरह, बसों की भी घर बैठे मिलेगी लोकेशन, योगी सरकार ने लांच किया ये App