हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन हुआ था. जिसमें टीम RCB अपने सभी फैंस और आलोचकों के निशाने पर थी. सोशल मीडिया पर इस बात की काफी चर्चा हो रही थी कि इस बार फिर से टीम RCB बड़े प्लेयर को खरीदने में असफल रही है. जिसके कारण एक इस बार फिर से RCB खिताब को अपने नाम नहीं कर सकती है. लेकिन लोग  RCB टीम को लोग जितना कमजोर बोल रहे है असल में वह वैसे है नहीं. टीम में तीन ऐसे भी खिलाड़ी है जिनके रहते टीम खिताब को जीतने में भी सफल हो सकती है. तो चलिए आपको भी बताते है कि वह तीन प्लेयर कौन-कौन हैं.

RCB के 3 अहम खिलाड़ी

फिल साल्ट :

इस लिस्ट में पहले नंबर पर आते है इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट जो कि पारी की शुरुआत करते है. ऑक्शन में टीम ने इन्हे 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. जो कि एक एक काफी बेहतरीन डील रही है. साल 2023 में DC के लिए साल्ट बतौर सलामी बल्लेबाज के तौर पर बल्लेबाजी कर  रहे है. इसी के साथ ही साल 2024 में KKR को चैंपियन बनाने में साल्ट की भागेदारी सबसे अधिक रही है. पहली ही गेंद से अटैक करने में विश्वास रखने वाले साल्ट अभी तक अंतरराष्ट्रीय टी 20 में 3 शतक जड़ चुके हैं.

बैंगलोर का चिन्नास्वामी स्टेडियम छोटा है जहां पर साल्ट के बल्ले से काफी बड़े-बड़े शॉट देखने को मिलने वाले है. इसी के साथ ही साल्ट कुछ ही ओवरों में टीम RCB को जीत दिला सकते है. बता दें कि साल्ट ने पिछले साल 12 मैच खेले थे. जिसमें वह 182 से भी ऊपर की स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए थे. इस सीजन में साल्ट विराट के साथ ओपनिंग करते हुए दिखाई देने वाले हैं.

क्रुणाल पांड्या :

क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या का नाम एक बेहतरीन ऑलराउंडर की लिस्ट में आता है. यह बाएं हाथ से बेहतरीन स्पिन गेंदबाज और बाएं हाथ से ही कमाल की अटैकिंग बल्लेबाजी करते है. बता दें कि क्रुणाल पांड्या RCB के लिए वही भूमिका निभा सकते है जो टीम CSK के लिए रवींद्र जडेजा निभाते है. क्रुणाल पांड्या के आने से टीम RCB का ज्यादा बेहतर हो गई है. जो कि इस सीजन देने को मिल सकता है. बता दें कि साल 2016 से लेकर साल 2021 तक क्रुणाल पांड्या टीम MI का हिस्सा रहे है जिसके बाद साल 2022 से लेकर साल 2024 तक यह LSG का हिस्सा रहे है. इसी दौरान इन्होने टीम को तीन बार चैंपियन बनाया हैं.

लियाम लिविंग्सटन :

पिछले सीजन पंजाब का हिस्सा रहने वाले लियाम लिविंग्सटन एक आक्रामक बल्लेबाज और बेहतरीन स्पिनर के रुप में जाने जाते है .लियाम लिविंग्सटन को पंजाब के साथ खेलने पर ज्यादी टीम मैनेजमेंट की ओर से मौके नहीं दिए गए थे. हालांकि उन्हें जब भी मौका मिला तब लियाम लिविंग्सटन ने बेहतरीन पारी खेली है.

इस सीजन में अगर टीम RCB इनको चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतारती है तो वह बड़े से बड़े मैदान पर टीम को जिताने की क्षमता रखते है. इसी सीजन अगर RCB ने इस खिलाड़ी का सही प्रयोग किया तो RCB को एक अच्छा परिणाम देखने को मिल सकता हैं.

ये भी देखें: ICC में अब जय शाह का ‘राज’ बन गए, वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे युवा चीफ