ट्रेन के ड्राइवर का अचानक बाथरूम जाना इतना महंगा पड़ गया कि उसकी वजह से पूरे रेल महकमे में हड़कंप मच गया, महज 4 मिनट बाथरूम जाने की वजह से 125 ट्रेनें लेट हो गई.
ड्राइवर की गलती पैसेंजर्स को पड़ी भारी
घटना दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल की है जहां की मेट्रो रेल सेवा अपनी समयनिष्ठ और विश्वसनीय सेवा की वजह से पूरी दुनिया में फेमस है. मेट्रो रेल सेवा को सियोल की लाइफलाइन भी कहा जाता है. यहां पर रोजाना लाखों लोग मेट्रो से सफर करते हैं, अचानक ट्रेन का लेट होना वहां के लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.
दरअस्ल हुआ कुछ यूं कि सियोल की लाइन 2 पर चल रही मेट्रो के ड्राइवर को लघुशंका के लिए जाना पड़ गया, ड्राइवर ने ट्रेन को एक स्टेशन पर रोका और लघुशंका करने चला गया, उस स्ट्रेशन पर शौचालय दूसरी मंजिल पर था इसलिए ड्राइवर को 4 मिनट का समय लग गया.
इस छोटे से ब्रेक ने वहां के पूरे मेट्रो रेल सिस्टम को प्रभावित कर दिया. इस वजह से उस लाइन पर चलने वाली 125 ट्रेनें 20 मिनट तक की देरी से चलने लगी. ये बात वहां के लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई क्योंकि वहां के लोग समय का बहुत ख्याल रखते हैं.
सियोल मेट्रो रेल सिस्टम अपने समय के लिए जाना जाता है, यहां पर एक छोटी सी रूकावट भी बहुत मायने रखती है. यहां पर ट्रेन के ड्राइवर का महज 4 मिनट के लिए बाथरूम जाना इतनी बड़ी घटना हो गई कि वो मीडिया की हेडलाइन बन गई.
बताया जा रहा है कि सियोल मेट्रो में ट्रेन चलाने वाले स्टाफ के लिए आपातकालीन शौचालय बने होते हैं लेकिन वो ज्यादा कारगर नहीं होते, यही वजह है कि अक्सर ट्रेन का स्टाफ स्टेशन पर मौजूद शौचालयों का ही इस्तेमाल करते हैं.
जिस लाइन 2 पर ट्रेन रोक उसका ड्राइवर शौचालय गया था वहां पर शौचालय दूसरी मंजिल पर बना हुआ था, इसी वजह से उसे 4 मिनट का समय लग गया, अगर शौचालय पहली मंजिल पर बना होता तो उसे समय कम लगता.
ये भी पढ़ें: Adhbhut Gaushala! इस आश्रम में 250 गाय..पर नहीं निकाला जाता दूध, जानें 80 साल के संन्यासी बाबा का कमाल