दिल्ली चुनाव

UPSC के सेलेब्रिटी अध्यापक अवध ओझा ने भारतीय राजनीति में एंट्री कर ली है. अवध ओझा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया हैं. अवध सर को अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. अवध सर ने इससे पहले केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के साथ आम आदमी पार्टी के ऑफिस पहुंचे थें.

दिल्ली चुनाव में उतर सकते हैं अवध ओझा

इस दौरान वह अधिकारिक तौर से पार्टी से जुड़ गए.उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से ताल्लुक रखने वाले अवध ओझा UPSC टीचर और मोटीवेशनल स्पीकर हैं. यूपीएससी एस्पिरेंट्स के बीच ओझा सर के नाम से लोकप्रिय हैं. अवध सर का पुरा नाम अवध प्रताप ओझा है. उनकी शुरुआती शिक्षा गोंडा में ही हुई. इसके बाद ग्रेजुएशन गोंड़ा के फातिमा इंटर कॉलेज से किया.

दिल्ली में अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी हो या बीजेपी-कांग्रेस, सभी दलों के नेताओं ने लोगों से संपर्क करना शुरू कर दिया है. इस बीच आम आदमी पार्टी ने साफ कर दिया कि वह विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी.

रिपोर्ट के मुताबिक अवध ओझा दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि वो किस सीट से चुनाव लड़ेंगे इसकी अभी जानकारी सामने नहीं आई है. ऐसा पहली बार नहीं है जब, अवध ओझा के राजनीति में आने की बात सामने आई है. इससे पहले अवध ओझा भाजपा की टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे.

ये भी देखें: महाराष्ट्र में नए सीएम के नाम का एलान करने से क्यों कतरा रही बीजेपी? आखिर कहां फंसा है पेंच?