अगर आप सस्ते नेकबैंड, TWS और पावरबैंक लेने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. अब आपका इंतेजार खत्म हो गया है क्योंकि U&i ने बेहद सस्ती कीमत पर नेकबैंड, TWS और पावरबैंक को लॉन्च कर दिया है.
U&i का सबसे सस्ता नेकबैंड
इसे कंपनी की आधिकारिक साइट और अन्य शापिंग साइट से खरीदा जा सकता है. इस कंपनी के प्रोडक्ट की कीमत इतनी कम है कि इसे खरीदने की लूट मच गई है, इसकी सस्ती रेंज वाले कई प्रोडक्ट तो सेल आउट हो चुके हैं.
U&i के नेकबैंड की कीमत 249 रूपये से शुरू हो रही है जबकि बजट 99 TWS की शुरूआती कीमत 499 रूपये रखी गई है, इसके पावरक्यूब और वेलार पावर बैंक की कीमत 1599 और 899 रूपये है.
U&i बजट 99 TWS इन ईयर डिजाइन के साथ आ रहा है जिसमें सिलिकॉन टिप्स मिलती है. ये डिवाइस चार कलर ऑप्शन में मिल रहा है, इसमें ENC टेक्नोलॉजी के साथ USB सी टाइप चार्जिंग पोर्ट दिया जा रहा है. ये डिवाइस कुल 36 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आता है.
इसके नेकबैंड की बात करें तो इसमें आपको 10mm का ड्राइवर मिलता है, ये प्रोडक्ट तीन कलर ऑप्शन में मिल रहा है, कंपनी की मानें तो इसमें 300 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा. ये डिवाइस 5.3 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आ रहा है, इसमें भी ENC सपोर्ट मिलता है.
वहीं इसके पावरबैंक की बात करें तो इसके पावर क्यूब में 22.5 W की वायर्ड और 15 W की वायरलेस चार्जिंग मिलती है. ये डिवाइस पावर डिस्कनेक्ट और QC मल्टी प्रोटोकॉल चार्जिंग के साथ आता है, इसमें LED लाइट इंडिकेटर और स्टैंड भी दिया जा रहा है.
वेलार पावर बैंक की बात करें तो इसमें 12 वाट का आउटपुट, 5.3 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी पोर्ट, FM और TF कार्ड का सपोर्ट मिलता है. इस पावर बैंक को आप स्पीकर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें टाइप सी चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है, सिंगल चार्ज में आप इसे 6 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी देखें: Jio ने लॉन्च किए नए प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान, मिल रहे हैं ये बेनिफिट