महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद नई सरकार को लेकर चल रही खींचातानी के बीच आज ये एलान हो गया कि 5 दिसंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा. ये एलान ऐसे समय पर हुआ है जब एकनाथ शिंदे की तबियत ठीक नहीं है. हालांकि अब ये तय हो गया है कि महाराष्ट्र में भाजपा का ही सीएम बनेगा.

Maharashtra CM शपथग्रहण समारोह

महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि 5 दिसंबर 2024 को शाम 5 बजे ऐतिहासिक आजाद मैदान में नई सरकार का शपथग्रहण समारोह होगा. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे. ये एलान ऐसे समय पर हुआ है जब एकनाथ शिंदे अपने गांव में हैं और बीमार हैं.

उनका इलाज करने वाले डॉक्टरों ने कहा है कि उन्हें सर्दी, जुकाम, बुखार है. उन्होंने कहा कि उन्हें दवाएं दी जा रही हैं और अब उनकी तबियत में सुधार हो रहा है. तीन से चार डॉक्टरों की टीम उनकी देखभाल कर रही है.

बता दें कि Maharashtra CM पद के बाद विभागों के बटवारे को लेकर पेच फंसा हुआ था. शिंदे सेना का कहना था कि अगर उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाता है तो फिर उन्हें गृह, वित्त और राजस्व जैसे अहम विभाग दिए जाएं.

उन्होंने कहा कि अगर ये विभाग दिए जाते हैं तो फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. इससे राज्य में सत्ता का संतुलन बना रहेगा. इसके बाद तय किया जाएगा कि उपमुख्यमंत्री किसे बनाया जाएगा.

याद रहे कि 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र चुनाव में महायुति गठबंधन को कुल 235 सीटें मिली थी. इसमें भाजपा को 132, शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटों पर जीत मिली थी. इसके बाद से ही वहां पर नई सरकार बनाने की कवायद चल रही थी.

पहले एकनाथ शिंदे गुट की तरफ से सीएम पद की मांग की गई थी लेकिन बाद में शिंदे ने खुद मीडिया के सामने आकर कहा था कि मैं सीएम पद की रेस में नहीं हूं, पीएम मोदी जो भी फैसला करेंगे वो मुझे मंजूर होगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली की सभी 70 सीटों पर अकेले चुनाव लड़े की तैयारी में कांग्रेस, कहा चुनाव बाद तय होगा सीएम