Sambhal News: संभल में हुई हिंसा का मामला अब राजनीतिक रंग ले रहा है. संभल मामले को लेकर सपा और बीजेपी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी बीच आज संभल जा रहे सपा प्रतिनिधि मंडल को पुलिस ने रोक दिया. सपा सांसद रूचि वीरा को उनके घर पर ही हाउस अरेस्ट कर दिया गया. सपा सांसद हरेंद्र सिंह और जिया उर रहमान बर्क को भी पुलिस ने रोक दिया.
Sambhal News update:
#WATCH | Bareilly | On the Samajwadi Party (SP) delegation to visit Sambhal, SP leader Ataur Rehman says, “Law and order are in very bad condition under the present government. They have completely adopted a dictatorial attitude. Today our party’s committee which included LoP… pic.twitter.com/U2rQTnn2vE
— ANI (@ANI) November 30, 2024
इस पूरे मामले पर सपा नेता अता उर रहमान का कहना है कि मौजूद सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. ये सरकार तानाशाही रवैया अपनाए हुए है.
आज हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, लाल बिहारी यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और विधायक संभल के पीड़ितों से मिलने जा रहे थे लेकिन पुलिस ने हमें वहां जाने से रोक दिया. कुछ नेताओं को उनके घर पर ही रोक दिया गया जबकि कुछ को रास्ते में रोका गया.
#WATCH | Sambhal, UP: On the current situation in the area, DM Rajender Pensiya says, “Section 163 of the BNS has been imposed. Everyone is urged not to come here before December 10. The situation is peaceful. Shops have reopened. There is no need to worry but we have issued this… pic.twitter.com/aRx93aCaIE
— ANI (@ANI) November 30, 2024
संभल के डीएम राजेंद्र पेन्सिया का कहना है कि अभी वहां पर बीएनएस की धारा 163 लगी हुई है और हमारा सभी से अनुरोध है कि 10 दिसंबर तक वहां पर कोई भी बाहरी व्यकित ना आए. यहां पर माहौल पूरी तरह से शांतिपूर्ण है, सभी दुकानें खुल चुकी हैं, यहां अब किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है लेकिन हमने सतर्कता और संवेदनशीलता के तहत बाहरी लोगों को यहां आने से मना किया है.
अब इस मामले पर पुलिस की ओर से बयान जारी किया गया है. सीओ संभल पंकज सिंह ने बताया कि आज समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप और सपा कार्यकर्ता संभल जाने की जिद कर रहे थे, पहले पुलिस ने समझाकर रोकने का प्रयास किया, इसके बाद भी जब ये नहीं माने तो इन्हें हिरासत में लेकर पुलिस लाइन लाया गया है.
#WATCH | Bareilly | On the Samajwadi Party (SP) delegation to visit Sambhal, CO Pankaj Singh says, “Today Samajwadi Party workers tried to go to Sambhal under the supervision of party District President Shivcharan. Police stopped them from going but when they did not agree, they… https://t.co/KrbQGkDaQK pic.twitter.com/Px6ZtEjAh8
— ANI (@ANI) November 30, 2024
sambhal news update:
बता दें कि संभल की जामा मस्जिद को लेकर विवाद तब खड़ा हो गया जब एक पक्ष अदालत गया और वहां पर मंदिर होने का दावा ठोक दिया. इसके बाद अदालत ने वहां पर सर्वे का आदेश दे दिया. एक बार सर्वे करने के बाद जब टीम दोबारा सर्वे करने गई तो वहां पर माहौल तनावपूर्ण हो गया और हिंसा भड़क गई. इसमें कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया. इसके बाद पुलिस ने वहां बाहरी लोगों के आने पर रोक लगा दी.
ये भी देखें: December Rules Change: दिसंबर से बदल रहे ये नियम, एलपीजी से लेकर क्रेडिट कार्ड के बदलेंगे चार्ज, जेब पर पड़ेगा असर