महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली में चुनावी दंगल सजने जा रहा है. यहां सक्रिय सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी सियासी बिसात बिछाने लगे हैं. दिल्ली में इस बार भी त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है क्योंकि कांग्रेस और आप में गठबंधन की कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है.

इसी बीच दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी की रणनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और चुनाव नतीजों के बाद ही सीएम पद के लिए नाम का एलान करेंगे.

देवेंद्र यादव ने कह कि इस समय कांग्रेस पार्टी का किसी से गठबंधन नहीं है और हम अकेले ही चुनाव मैदान में उतरेंगे. चुनाव में जीत के बाद ही हमारे यहां नेता का चयन होता है और यही प्रक्रिया दिल्ली में भी अपनाई जाएगी.

देवेंद्र यादव ने दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस की रणनीति और तैयारी पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को जीत के लिए पूरी मेहनत करनी होगी.

उन्होंने भरोसा जताया कि दिल्ली की जनता के समर्थन से हम एक अच्छी जीत हासिल करेंगे. उनका ये बयान ऐसे समय पर आया है जब दिल्ली में चुनाव के लिए हलचल तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी की ओर से तो प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी कर दी गई है.

बता दें कि दिल्ली में साल 2025 के शुरूआती महीनों में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. इस बार भी वहां मुकाबला त्रिकोणीय होता दिखाई दे रहा है. यहां पर मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच होगा. फिलहाल यहां पर आप की सरकार है.