कनाडा अब अमेरिका से ही पंगा लेने में उतारू हो गया है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अब अमेरिका से भी दुश्मनी मोल लेने से चूक नहीं रहे हैं। दरअसल, कनाडा ने अमेरिकी कंपनी गूगल के ख़िलाफ़ मुक़दमा दायरा करा दिया है। इस कदम के बाद दोनों देशों के बीच कारोबार के मामले पर नया तनाव पैदा होने की आशंका जताई जा रही है।

मामला विज्ञापन से जुड़ा है। कनाडा ने ऑनलाइन विज्ञापन में कथित प्रतिस्पर्धा विरोधी प्रथाओं को लेकर गूगल पर मुक़दमा दायर किया है। कनाडा एंटीट्रस्ट वॉचडॉग ने गुरुवार को कहा कि ऑनलाइन विज्ञापन व्यवसाय में कथित प्रतिस्पर्धा विरोधी आचरण को लेकर गूगल पर मुक़दमा किया जा रहा है। माँग है कि कंपनी अपनी दो विज्ञापन तकनीक सेवाओं को बेच दे और जुर्माना अदा करे।

प्रतिस्पर्धा ब्यूरो का कहना है कि ऐसी कार्रवाई की ज़रूरत है क्योंकि गूगल की जाँच में पाया गया कि कंपनी ने बाज़ार में अपनी प्रमुख स्थिति बनाए रखने के लिए अपने विज्ञापन तकनीकी उपकरणों को ग़ैरक़ानूनी रूप से एक साथ जोड़ दिया है। मामला अब प्रतिस्पर्धा न्यायाधिकरण के पास जा रहा है, जो एक अर्ध न्यायिक निकाय है जो प्रतिस्पर्धा अधिनियम के ग़ैर अनुपालन के बारे में प्रतिस्पर्धा आयुक्त द्वारा सामने लाए गए मामलों की सुनवाई करता है।

गूगल का जवाब

गूगल की ओर से दिए गए जवाब में कहा गया है कि ऑनलाइन विज्ञापन बाज़ार एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी क्षेत्र है। ब्यूरो की शिकायत उस तीव्र प्रतिस्पर्धा को नज़रअंदाज़ करती है, जहां विज्ञापन ख़रीदारों और विक्रेताओं के पास बहुत सारे विकल्प होते हैं।