यूपी पुलिस: उत्तर प्रदेश के बलिया में दो पुलिसकर्मियों को एक शख्स से 12 लाख रुपये की वसूली किए जाने के आरोप में निलंबित किया गया है. वहां के एसपी विक्रांत वीर ने दो आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की पुष्टि की है. बकौल एसपी घटना 25 नवंबर को उस समय सामने आई जब भरौली गांव गांव के निवासी रुदल यादव ने नरही थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
इस समय यादव ने आरोप लगाया था कि कांस्टेबल कौशल साहनी और श्रीशीलाल बिंद ने उसे जबरन पुलिस स्टेशन बुलाया और अपने बैरक में ले गए जहां उनसे 1 लाख रुपये की मांग की इसके साथ ही जबरन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाएं.
नरही थाना रहा है विवादों मेंः
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक रुदल यादव ने ये भी बताया कि आरोपियों ने उसे मजबूर किया कि वो अपनी भैंस बेचकर और एक दोस्त से पैसे उधार लेकर मांग पूरी करें. यादव की शिकायत की बाद इस मामले की जांच सदर सर्कल अधिकारी को सौंपी गई जिसमें दोनों पुलिसकर्मी दोषी पाए गए.
पीड़ित पक्ष ने कही ये बातः
एसपी ने बताया कि दोषी पाए जाने के बाद दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा उनके खिलाफ आपराधिक साजिश और अवैध दबाव डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि नरही थाना पहले भी ऐसे ही मामलों में विवाद में रहा है.
जुलाई में इसी थाने के प्रभारी पन्ने लाल को एक अन्य वसूली मामले में निलंबित किया जा चुका है. इस वक्त पुलिस विभाग ने भ्रष्टाचार और अवैध गतिविधियों पर सख्त रुख अपनाने की बात कही थी. इस घटना के बाद एक बार फिर पुलिसकर्मियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.