Rishabh Pant: IPL 2025 के ऑक्शन में रिषभ पंत का जलवा देखने को मिला हैं. पंत को सभी टीमों में खरीदने के लिए होड़ देखने को मिली थी. लेकिन अंत में इस ऑक्शन में बाजी लखनऊ सुपरजायंट्स ने मारी. लखनऊ को पंत 27 करोड़ की रिकॉर्ड कीमत पर खरीदा है.
लेकिन अब सवाल ये है कि क्या पंत को IPL2025 को पूरा पैसा मिलेगा. इसका जवाब है नहीं. रिषभ पंत की IPL की सैलरी से एक बड़ी रकम कटेगी.
Rishabh Pant को LSG से नहीं मिलेंगे पूरे 27 करोड़ रुपये, जानें वजह :
ऋषभ पंत को IPL 2025 नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा, लेकिन इतने महंगे बिकने के बावूजद उन्हें ये पूरी रकम नहीं मिलेगी. भारत सरकार के आयकर स्लैब के अनुसार 2024-25 वित्तीय वर्ष के अनुसार, 15 लाख रुपये या उससे ज्यादा हर साल वेतन वाले व्यक्ति को इसका 30% टैक्स के रूप में देना होगा.
इसलिए, पंत के 27 करोड़ रुपये के वेतन का 30% उनके खाते से काट लिया जाएगा. ऐसे में ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ अपने तीन साल के कार्यकाल के दौरान हर सीजन के लिए 18.9 करोड़ रुपये की सैलरी मिलेगी.
Rishabh Pant पर भारी दबाव :
ऋषभ पंत को 27 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा गया है और ऐसे में उनपर दबाव भी काफी बढ़ गया है. इस खिलाड़ी पर लखनऊ को आईपीएल जिताने की जिम्मेदारी होगी, क्योंकि पिछले तीन सीजन में से दो बार तो ये टीम प्लेऑफ में पहुंच ही चुकी है.
लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ काम करना पंत के लिए थोड़ा मुश्किल भी हो सकता है क्योंकि इस टीम के अपने पुराने कप्तानों को पद से हटाने का पुराना इतिहास रहा है. पहले धोनी और फिर केएल राहुल इसका उदाहरण हैं. उम्मीद है कि पंत सभी तरह के दबाव से उबरते हुए हर अपेक्षा पर खरे उतरेंगे.