महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम 5 दिनों पहले ही आ गए है लेकिन अभी तक महायुति अभी तक CM के नाम का ऐलान नहीं कर पाई है. इसी बीच महाराष्ट्र के पूर्व CM एकनाथ शिंदे प्रेस कॉन्फेंस कर रहे है. इसी प्रेस कॉन्फेंस के दौरान एकनाथ शिंदे ने एक बड़ा ऐलान किया है.

एकनाथ शिंदे ने कहा कि- सरकार बनाने के लिए मेरी ओर से किसी भी प्रकार का कोई अड़चन नहीं है. PM मोदी जो भी परिणाम देंगे मैं उसमें मंजूर हूँ. इसी के अलावा एकनाथ शिंदे ने कहा कि- मैं नाराज नहीं हूं. और मैं नाराज होने वाला भी नहीं हूं. मैं रोने वाला भी नहीं हूं. मैं लड़ने वाला और जनता की सेवा करने वाला हूं.

एकनाथ शिंदे ने यह भी कहा कि इतनी बड़ी जीत हमें कभी नहीं मिली है. महायुति ने जो काम किया है जनता ने उस पर ही भरोसा किया है. जो काम MVA ने रुकवा दिया था हमने उसे फिर से शुरु करवाया है. इसी के साथ जो भी कल्याणकारी योजनाएं हम लाए है इसी कारण लोगों ने हमें वोट दिए हैं.

इसी के साथ ही उन्होने कहा कि- हम लोग सुबह 5 बजे से चुनाव के काम में लगे हुए है. अपने कार्यकर्ताओं के लिए उन्होनें कहा कि- मेरे कार्यकर्ताओं में काफी मेहनत की जिससे यह परिणाम निकला है. इसी के साथ एकनाथ शिंदे ने आम जनता के लिए कहा कि- कहां दिक्कत आती है मैं समझता हूं.

मैंने खुद को कॉमन मैन समझता हूंः

इसी के साथ ही उन्होने कहा कि- मैने कभी भी अपने आपको CM नहीं समझा है, मैं खुद को भी एक कॉमन मैन ही समझता हूं. मैं हमेशा से यही देखता आ रहा हूं कि परिवार को कैसे चलाया जाता है. गरीबो लोगों को कहां दिक्कत, परेशानी होती है. इसी कारण मेरी सरकार में लाडली बहने, लाडकी भाऊ जैसी योजनाएं की शुरुआत हुई है.

अमित शाह पूरी तरह से मेरे साथ एक चट्टान की तरह खड़े है.उन्होने मेरे जैसे आम कार्य करता पर आंख बंद करके भरोशा किया है और मुझे CM बनाया है. मैं CM बनने के बाद हर समय जनता के लिए ही काम किया है. इसी के साथ ही राजनीति स्तर को भी हमने काफी बढ़ाया है. PM मोदी और अमित शाह जी हमेशा मेरे साथ है. किसी भी सरकार ने अभी तक इतने फैसले नहीं लिए है. हमने अभी तक 124 फैसले सुनाए है और साथ में ही हम अपने राज्य को पहले नबंर पर लेकर आए हैं.

शिंदे ने की केंद्र सरकार की तारीफ

इसी के साथ ही एकनाथ शिंदे ने कहा कि- हमने जो काम किए है उन्हें देखते हुए ही जनता ने हमारी सरकार को ही चुना है. मेरी सारी लाडली बहनों ने अपने भाई का ध्यान रखा है. मेरे पास हर समस्या का समाधान है. हम जनता के साथ मिलकर काम करने वाले लोग है. हमने और हमारी प्यारी जनता ने काफी मेहनत की है इसीलिए हमें इतनी बड़ी जीत मिली है. महाराष्ट्र में मेरी पहचान एक अच्छे भाई के जैसी है.