हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक ने अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए नए Gig और S1 Z स्कूटर को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है. कंपनी ने कहा कि- इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लांच करने का उद्देश्य ग्राहकों के लिए मोबिलिटी को काफी आसान करना है. इन नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये रखी गई है.
इसी के साथ ही आप इनको मात्र 499 रुपये से ही बुक कर सकते है. इन स्कूटर में Gig OLA, Gig+, S1 Z के साथ S1 Z+ को शामिल किया गया है. अगर इनकी कीमतों की बात करें तो Gig की कीमत- 39,999 रुपये, Gig+ की कीमत 49,999 रुपये, S1 Z की कीमत 59,999 और साथ में S1 Z+ की कीमत 64,999 रुपये तय की गई हैं.
OLA Gig:
OLA के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरुम कीमत 39,999 रुपये कंपनी ने तय की है. बता दें की इस स्कूटर को एक छोटी राइड के लिए डिजाइन किया गया है. इसी के साथ ही स्कूटर में आपको एक दमदार फ्रेम के साथ ही रिमूवेबल बैटरी के साथ-साथ काफी बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी मिलने वाले है. इस स्कूटर में 1.5kWh की कैपेसिटी की बैटरी लगाई गई है. जिसको एक बार फुल चार्ज कर लेने पर आप लगभग 112 से 115 KM भी किसी परेशानी के जा सकते है. इसी के साथ ही स्कूटर में 1- के टायर दिए गए हैं.
OLA Gig+:
कंपनी ने OLA Gig+ की एक्स शोरुम कीमत 49,999 रुपये रखी है. इस स्कूटर को कंपनी ने एक लंबी राइड के तौर पर डिजाइन किया है. इस स्कूटर में कंपनी ने 1.5kWh कैपेसिटी वाला रिमूवेबल सिंगल और डबल बैटरी पैक को लगया है. जिसकी सिंगल बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर आप 81 km मीटर का सफर तय कर सकते हैं.
इसी के साथ ही इस स्कूटर की दोनों बैटरी को एक साथ फुल चार्ज करने पर आप लगभग 157 km की दूरी तय कर सकते है. कंपनी ने इस OLA Gig+ के अंदर 1.5kW के पीक आउटपुट वाली हब मोटर का प्रयोग किया है. जिससे आपको इस स्कूटर में 45km/h की स्पीड मिलने वाली हैं.
OLA S1 Z:
इस स्कूटर में 1.5 kWh की कैपेसिटी वाली रिमूवेबल डुअल बैटरी का सेटअप दिया गया है. कंपनी ने इस बात का दावा किया है कि इस स्कूटर की सिंगल बैटकी को एक बार फुल चार्ज करने पर आप 75KM का सफर बिना किसी दिक्कत के साथ तय कर सकते है. इसी के साथ ही इस स्कूटर की दोनों बैटरी के साथ आप 146KM तक जा सकते हैं.
इस में आपको 2.9 KW के पीक आउटपुट वाली हब मोटर दी गई है. जो कि 0 से 40 की स्पीड मात्र 4.8 सेकेंड में पकड़ लेती है. इसी के साथ इस स्कूटर में कंपनी ने LCD डिस्प्ले और साथ में ही फिजिकल चाबी भी दी है. इस स्कूटर की एक्स शोरुम कीमत की बात करें तो वह 59,999 रुपये होने वाली हैं.
OLA S1 Z+:
इस स्कूटर में 1.5 kWh की कैपेसिटी वाली रिमूवेबल डुअल बैटरी का सेटअप दिया गया है. कंपनी ने इस बात का दावा किया है कि इस स्कूटर की सिंगल बैटकी को एक बार फुल चार्ज करने पर आप 75KM का सफर बिना किसी परेशानी के तय कर सकते है. इसी के साथ ही इस स्कूटर की दोनों बैटरी के साथ आप 146KM तक जा सकते हैं.
इस में आपको 2.9 KW के पीक आउटपुट वाली हब मोटर दी गई है. जो कि 0 से 40 की स्पीड मात्र 4.8 सेकेंड में पकड़ लेती है. जो कि 70km/h की स्पीड को जनरेट करती है. इस स्कूटर में भी कंपनी ने LCD डिस्प्ले और साथ में ही फिजिकल चाबी भी दी है. इस स्कूटर की कीमत की बात करें तो वह 64,999 रुपये एक्स शोरुम होने वाली हैं.