बुधवार को ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली. बीएसई पर 20 प्रतिशत के अपर सर्किट लगने के बाद इस कंपनी के शेयर का भाव 88.16 रूपये तक पहुंच गया. लंबे समय से ओला इलेक्ट्रिक कंपनी के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही थी.
ओला के शेयरो में तेजी स्कूटर की नई रेंज लॉन्च करने के बाद दर्ज की गई. इस कंपनी के शेयरों के 52 हफ्तों का लो प्राइस 66.60 रूपये और 52 हफ्तों का हाई प्राइस 157.53 रूपये है.
ब्रोकरेज हाउस सिटी ने ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों को बाय रेटिंग दी है. इसके साथ ही उन्होंने इस कंपनी के शेयरों का टारगेट 90 रूपये कर दिया है.
ओला के शेयरों में तूफानी तेजी की वजह उसका स्कूटर की नई और सस्ती रेंज का लॉन्च करना बताया जा रहा है. दरअस्ल ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में Gig और S1 Z रेंज के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं. इन स्कूटर्स की रेंज 39999 से 64999 रूपये रखी गई है.
इसके साथ ही कंपनी ने 9999 रूपये पर पॉवरपॉड पेश किया है. ये एक इन्वर्टर है जो कि अपनी पोर्टेबल बैटरीज का इस्तेमाल करते हुए घरों को पावर देता है.
Gig रेंज के जरिए कंपनी ने कॉमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में एंट्री की है. इस रेंज में कंपनी Gig और Gig+ वेरियंट लेकर आई है. जिनके इंट्रोडक्टरी प्राइसेस क्रमशः 39999 रूपये और 49999 रूपये हैं.
बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक कंपनी 2 अगस्त 2024 को अपना आईपीओ लेकर आई थी. 6 अगस्त तक इसमें बोली लगाई जा सकती थी. 9 अगस्त को इस कंपनी के शेयर बीएसई पर 75.99 रूपये के भाव पर लिस्ट हुए थे.
लिस्टिंग वाले दिन ही इसके शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली और ये 91.18 रूपये के भाव पर बंद हुआ. इसके बाद इसमें लगातार तेजी जारी रही और इसका भाव बढ़कर 157.53 रूपये तक पहुंच गया.
फिर इसके शेयरों में गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ और ये गिरकर 66.60 रूपये तक आ गए. अब एक बार फिर इसके भाव में जोरदार तेजी देखी गई है.
(Disclaimer: Share market में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए Akhbaar Times जिम्मेदार नहीं होगा.)