देश में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को देखते हुए. आने वाला समय इलेक्ट्रिक गाड़ियों का होगा. ऐसे में कंपनियां आए दिन कोई न कोई गाड़ी का मॉडल लॉन्च करती रहती हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को OLA ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के 2 नए मॉडल पेश किए है. इसी के साथ कंपनी ने कमर्शियल स्कूटर सेगमेंट में एंट्री मार ली हैं.
OLA ने कमर्शियल उपयोग के लिए Gig और S1 Z नाम से दो मॉडल लॉन्च किए है. कंपनी ने Gig स्कूटर के दो अलग-अलग वैरिएंट Gig और Gig+ लॉन्च किए हैं. वहीं दूसरी ओर S1 Z और S1 Z+ लॉन्च किए गए हैं. OLA इलेक्ट्रिक का Gig और Gig+ दोनों पूरी तरह से कमर्शियल यूज के लिए होगे. जबकि S1 Z को पैसेंजर कैटेगरी में पेश किया गया हैं. और S1 Z+ को कमर्शियल कैटेगरी में लॉन्च किया गया हैं.
25KM प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ मिलेगी 112 किमी कि रेंज :
Gig को 1.5kWh की बैटरी क्षमता के साथ पेश किया गया हैं. इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा होगी और ये सिंगल चार्ज में 112 किमी की रेंज देगी. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल बैटरी पैक के साथ आएगा. OLA ने इस स्कूटर की कीमत 39,999 रुपये रखी हैं. वहीं Gig+ को डबल बैटरी पैक के साथ पेस किया है.
इसमें 1.5 kWh की बैटरी होगी. सिंगल बैटरी के साथ सिंगल चार्ज पर ये स्कूटर 18 किमी की रेंज देगी. इसकी टॉप स्पीड 45 किमी प्रति घंटा होगी. कंपनी ने इसकी कीमत 49,999 रुपये तय की है.
India’s Gig economy will be 2x in the next few years with more than 10 Mn workers. These workers unfortunately have to ride poor quality products at a much higher price.
Ola Gig will change this!🛵💪 pic.twitter.com/iRYpE03yNn
— Bhavish Aggarwal (@bhash) November 26, 2024
किराये पर भी उपलब्ध होंगे गिग स्कूटर्स :
OLA इलेक्ट्रिक ने एक स्टेटमेंट में कहा, ये सीरीज बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) खरीद और किराये दोनों के लिए उपलब्ध होगी. ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भाविश अग्रवाल ने कहा, ‘‘ Gig और S1 Z स्कूटर सीरीज को पेश करने के साथ हम ईवी स्वीकार्यता में और तेजी लाएंगे.’’ कंपनी ने आज इन स्कूटरों के साथ ही अपना पावरपॉड भी लॉन्च किया, जो एक इन्वर्टर है और पोर्टेबल बैटरी का उपयोग करके घरों में बिजली देता है. कंपनी ने इसकी कीमत 9,999 रुपये तय की है.