AADHAR CARD: अगर आप के पास आधार कार्ड है और आपको अपने AADHAR CARD में किसी भी प्रकार का कोई अपडेट करवाना है तो यह खबर आप के लिए है इस खबर में हम आपको कुछ जानकारी देने वाले है. जिससे आपको काफी चीजें आसानी से पता चल जाएगी. हम आपको UIDAI से जुड़ी हुई जानकारी देने वाले है. UIDAI के अपडेट की मानें तो डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है. आप AADHAR CARD  अपडेट से संबंधित डॉक्यूमेंट्स को इस बीच अपलोड कर सकते हैं.

किन दस्तावेज को कर सकते हैं जमाः

बता दें की UIDAI ने जो डेडलाइन जारी कि है उसी के हिसाब से इस काम को पूरा करना होगा. इससे पहले भी डेडलाइन को UIDAI की ओर से आगे बढ़ाया जा चुका है. अगर आप भी इसे अपडेट कराना चाहते है तो आपको दिए गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड का प्रोसेस फॉलो करना होगा.

गैजेट (राजपत्र) की डिमांड-

बता दें की किसी भी AADHAR को अपडेट करने के लिए गैजेट की अवश्कता अवश्य पड़ती है. UIDAI की ओर से इस को लेकर एक नया फैसला सुनाया गया है.AADHAR CARD  में नाम बदलने को लेकर काफी सख्त नियम लागू कर दिए गए है. बता दें कि स्कैम और धोखाधड़ी को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है.

जिसके कारण अगर अब आप अपने यह फिर किसी के भी AADHAR CARD  में नाम को चेंज कराते है तो आपको गैजेट पेपर देना होगा. इसी के साथ ही आधार में अन्य बदलाव ऐसे ही कर दिए जाएंगे. लेकिन उसके लिए भी आपको सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट देना होगा. हाल ही में इससे संबंधित फैसले सुनाए गए हैं.

UIDAI सेंटर पर जाकर करें अपडेटः

AADHAR में अपडेट कराने के लिए आप UIDAI के सेंटर पर भी जा सकते है. लेकिन अगर आपको DOB को किसी प्रकार का कोई चेंज करना है तो आपकों सेंटर पर ही जाना होगा. क्योंकि ये बदलाव ऑनलाइन नहीं किया जा सकता है. इसके लिए नजदीकी सेंटर पर जाना ही होगा.