महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी ने बड़ा एलान करते हुए कहा है कि वो बैलेट पेपर से चुनाव कराने के लिए एक देशव्यापी अभियान की शुरूआत करेंगे. इस बात की जानकारी पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने खुद दी है.
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि चुनाव बैलेट पेपर से हों और इसके लिए हम भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर पूरे देश में अभियान चलाएंगे. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि एससी, एसटी, ओबीसी और कमजोर तबके के लोग पूरा जोर लगाकर जो वोट दे रहे हैं वो फिजूल जा रहा है. हमारी एक ही मांग है कि चुनाव बैलेट पेपर से हों. अगर ऐसा होता है तो इन लोगों को पता चल जाएगा कि वो कहां खड़े हैं.
खड़गे ने कहा कि मेरा मानना है कि हमारी पार्टी को एक मुहिम शुरू करनी चाहिए और सभी पार्टियों को भी इसमें साथ लाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर हम पूरे देश में इस अभियान को चलाएंगे.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पीएम मोदी जातीय जनगणना से डरते हैं लेकिन उन्हें ये समझ लेना चाहिए कि समाज का हर तबका अपनी हिस्सेदारी चाहता है ओर उसे मांग रहा है.
उन्होंने कहा कि अगर आप वास्तव में देश में एकता चाहते हैं तो आपको नफरत फैलाना बंद करना होगा. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी गठबंधन को मिली करारी हार के बाद एक बार फिर से ईवीएम का मुद्दा गर्मा गया है.
वहां पर विपक्षी दल बैलट पेपर से दोबारा चुनाव कराने तक की मांग कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में भी बसपा सुप्रीमो मायावती ने हार का ठीकरा ईवीएम के सिर फोड़ा और कहा कि अब हम कोई उपचुनाव नहीं लड़ेंगे.