हाइड्रोपावर कंपनी एसजेवीएन के शेयरों में सोमवार को भी तूफानी तेजी देखी गई. इस दौरान इस कंपनी के शेयर 7 प्रतिशत तक चढ़कर 114.15 रूपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए. इससे पहले शुक्रवार को भी इस कंपनी के शेयरों में 6 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई थी.

बीते दो कारोबारी दिनों में इस कंपनी के शेयर 12 प्रतिशत तक चढ़ गए. एसजेवीएन पावर कंपनी के शेयरों में उछाल की वजह एक बड़ी डील है. दरअस्ल कंपनी ने राजस्थान सरकार के साथ हुई एक डील की जानकारी दी थी.

कंपनी ने एलान किया था कि उसने राज्य में रिन्यूएबल एनर्जी के विकास को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान ऊर्जा विभाग के साथ एक एमओयू साइन किया है.

इस डील के तहत एसजेवीएन कंपनी राज्य में 5 गीगावाट पंप स्टोरेज परियोजनाएं और 2 गीगावाट फ्लोटिंग सोलर परियोजना विकसित करेगा. एसजेवीएन पावर कंपनी में प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की 55 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर तकरीबन 216 करोड़ शेयर हैं.

पब्लिक सेक्टर की कंपनी एसजेवीएन का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मुनाफा 439.90 करोड़ रहा. पिछले साल की इसी तिमाही में ये मुनाफा 439.64 करोड़ था.

कंपनी ने बताया कि बीती तिमाही में उसकी आय बढ़कर 1108.43 करोड़ हो गई जोकि पिछले साल इसी तिमाही में 951.62 करोड़ थी. इस दौरान कुल व्यय सालाना आधार पर 398.22 करोड़ से बढ़कर 528.88 करोड़ रूपये हो गया.

(Disclaimer: Share market में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए Akhbaar Times जिम्मेदार नहीं होगा.)