IPL AUCTION: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे दिन यानी आखिरी दिन खिलाडियों की नीलामी चल रही है. दूसरे दिन अनकैप्ड ऑलराउंडर अंशुल कंबोज ने धमाल मचा दिया है. उन्होंने अपना जितना बेस प्राइस रखा था उससे वो 11 गुने की कीमत में नीलामी के दौरान बिके.
अंशुल कंबोज इस बार मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ उतरे थे. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इसका इनाम उन्हें मेगा ऑक्शन के दौरान मिला. नीलामी में अंशुल कम्बोज के दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच लंबी जंग देखने को मिली. लेकिन आखिरी में चेन्नई टीम ने बाजी मार ली. महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने अंशुल कम्बोज को 3 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीद लिया.
जानें अंशुल का आईपीएल में रिकार्डः
अगर उनके बेस प्राइस की बात करें तो उन्होंने अपना बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा था. इसके हिसाब से 11.34 गुना ज्यादा पैसा मिला. पिछले सीजन तक अंशुल कम्बोज मुंबई टीम की ओर से खेल रहे थे, हालांकि इस बार भी मुंबई ने उनके ऊपर बोली लगाई लेकिन अंत में सफलता चेन्नई के हाथ में लगी. अंशुल कम्बोज का ये दूसरा आईपीएल सीजन रहेगा. उन्होंने अपने पहले सीजन में 3 मैच खेले थे, इस दौरान उन्होंने 2 विकेट हासिल किए थे.
केरल के खिलाफ पारी में झटके थे 10 विकेटः
गौरतलब है कि अंशुल ने इसी महीने हरियाणा के लिए खेलते हुए केरल टीम के खिलाफ गेंदबाजी में धमाल मचाया था,. उन्होंने रोहतक में खेले गए इस रणजी मैच की पहली पारी में 49 रन देकर सभी 10 विकेट झटके थे. ये मुकाबला ड्रा पर खत्म हुआ था. इस दौरान अंशुल ने 30.1 ओवर गेंदबाजी की थी.