मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। प्रदेश सरकार जल्द ही एक ऐसी योजना लेकर आ रही है जो युवाओं के चेहरों पर मुस्कान बिखेर देगी। ऐसे काबिल युवा जो उद्यमी बनने की दिशा में कदम बढ़ाना चाहते हैं लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर हैं और एक निश्चित राशि नहीं जुटा पा रहे हैं। ऐसे युवाओं को सरकार बिना ब्याज का लोन मुहैया कराएगी।

सरकार ने इस योजना (बिना ब्याज का लोन) की रूपरेखा तैयार करली है। जल्द ही इसे लाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्यमिता को आर्थिक समृद्धि का सशक्त माध्यम बताया और कहा कि नौकरी और रुपये। कमाने के लिए प्रयासरत युवा इस दिशा में भी कदम बढ़ाएं। सरकार उनकी हर प्रकार से सहायता करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बहुत जल्द मुख्यमंत्री युवा उद्यमी नाम से योजना ला रही है, जिससे युवाओं को उद्यमी बनने के लिए 10 लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त ऋण दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उद्यमिता में आगे बढ़ने की पर्याप्त संभावना होती है। दूसरों को रोजगार भी उपलब्ध कराया जा सकता है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत पहले चरण में पांच लाख व दूसरे चरण में 10 लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार ने साढ़े छह लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। दो करोड़ युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी एवं स्वरोज़गार के जरिए आत्मनिर्भर बनाया है। 60 लाख युवाओं को रोज़गार के साधन उपलब्ध कराए गए हैं। एक ज़िला एक उत्पाद की पूरे विश्व में धूम मची है. इसके ज़रिए बड़े पैमाने पर रोज़गार मिल रहा है।

सीएम योगी ने युवाओं को उद्यमिता के लिये ऋण संबंधी जानकारी गोरखपुर में बोलते हुए दी। जहां वे 1,170 करोड़ की लागत से स्थापित पेप्सिको के बाटलिंग प्लांट का लोकार्पण करने आए थे.