अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रास्ता अब पूरी तरह से साफ हो गया है. अदालत में दाखिल जिस याचिका के कारण मिल्कीपुर उपचुनाव रूका हुआ था वो अब वापस ले ली गई है.
हाईकोर्ट में याचिका दायर करने वाले भाजपा नेता बाबा गोरखनाथ ने इसे वापस लेने की अपील की थी जिसे सोमवार को अदालत ने मंजूरी दे दी. अब इस याचिका के वापस होने के बाद अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव हो सकेगा.
माना जा रहा है कि इस याचिका की वापसी के बाद जल्द ही इस सीट पर उनचुनाव की तारीखों का एलान हो जाएगा क्योंकि नियमानुसार किसी सीट को 6 महीने तक ही रिक्त रखा जा सकता है.
मिल्कीपुर सीट से विधायक रहे सपा नेता अवधेश प्रसाद लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर सांसद बन गए हैं. इसके बाद जून के महीने में उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया. इस हिसाब से अगले महीने उनके इस्तीफे के 6 महीने पूरे हो जाएंगे.
ऐसे में दिसंबर के महीने में यहां उपचुनाव हो सकता है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद बाबा गोरखनाथ ने कहा कि आज मेरी और एक अन्य निर्दलीय की चुनाव याचिका वापस हो गई है. हम चाहते हैं कि मिल्कीपुर की जनता ज्यादा दिन परेशान ना हो और यहां पर जल्द ही चुनाव हो.
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग आज के फैसले का संज्ञान लेगा और जल्द ही यहां उपचुनाव की तारीखों का एलान किया जाएगा. बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव संपन्न हुए हैं और 9 में से 7 सीटों पर बीजेपी और 2 सीटों पर सपा को जीत मिली है.